महंगाई की मार क्या गरीब और क्या अमीर? सब पर भरी

 


महंगाई की मार क्या गरीब और क्या अमीर? सब पर भरी


DELHI:-महंगाई की मार क्या गरीब और क्या अमीर? सब पर भरी

कोरोना महामारी (Corona Pandemic) में देश की जनता को इस वक्त महंगाई (Pricke Hike) की दोहरी मार भी झेलनी पड़ रही है. पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार होती बढ़ोतरी (Petrol Disel Price Hike) ने जनता का बुरा हाल कर दिया है और अब रसोई गैस के दामों में आए इजाफे (LPG Price Hike) ने भी लोगों की परेशानी को बढ़ा गिया है. देखा जाए तो एलपीजी गैस 125 रुपये महंगा हो गया है, दो महीनों में पेट्रोल-डीजल के दामों में करीब 8 रुपये बढ़े हैं

महंगाई की मार क्या गरीब और क्या अमीर? सब पर भरी

1 मार्च को पेट्रोल की कीमत 91.17 रुपये प्रति लीटर हो गया है और डीजल के दाम एक मार्च को बढ़कर 81.47 रुपये प्रति लीटर हो चुकी है.

एलपीजी के दामों को पिछले 2 महीने में 6ठवीं बार इसके दामों में बढ़ोतरी की गई है एक जनवरी 2021 को रसोई गैस के सिलेंडर की कीमत 694 रुपये थी. एक मार्च को यह बढ़कर 819 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है. यानी की अब प्रति सिलेंडर 125 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे. कोरोना महामारी में कितने लोगों की नैकरी चली गई है और दूसरी तरफ सरकार ने महंगाई बढ़ा कर जनता की चुनौतियों को और बढ़ा दिया है.

महंगाई की मार क्या गरीब और क्या अमीर? सब पर भरी

जानकारी के लिए बता दें कि ये जो आकड़े है वे सिर्फ दिल्ली के दामों की बात की जा रही है अलग-अलग राज्यों के लिए अलग-अलग आकड़े हैं. एक तरफ पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी (Petrol Disel Price Hike) ने जनता का बुरा हाल कर दिया है, अब रसोई गैस के दामों में आए इजाफे (LPG Price Hike) ने भी लोगों की परेशानी को बढ़ा गिया है.


क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया




महंगाई की मार क्या गरीब और क्या अमीर? सब पर भरी महंगाई की मार क्या गरीब और क्या अमीर? सब पर भरी Reviewed by NEWS IBC on मार्च 01, 2021 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Food

5/Food/col-left
Blogger द्वारा संचालित.