भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने राज्य की अशोक गहलोत सरकार को हर मोर्चे पर विफल करार देते हुए मंगलवार को कहा कि भाजपा राज्य में होने वाले तीनों विधानसभा उपचुनाव में भारी मतों से जीतेगी।
गहलोत सरकार हर मोर्चे पर विफल : पूनियां
पूनियां ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अशोक गहलोत सरकार हर मोर्चे पर विफल हो चुकी है, ना तो वह किसान का कर्जा माफ कर पाई, ना बेरोजगारों को नौकरी दे पाई, यहां तक की बेरोजगारों को भत्ता देने के अपने चुनावी वादा को भी पूरा नहीं कर पाई।’’
पूनियां ने आरोप लगाया कि राज्य में हालात खराब हैं, महिला अत्याचार व दलित अत्याचार की बढ़ती घटनाओं से प्रदेश के जनमानस में डर व्याप्त है। उन्होंने कहा, ‘‘विधायकों के फोन टैप करवाने में व्यस्त सरकार अपराधियों के सामने लाचार नजर आ रही है।’’
गहलोत सरकार हर मोर्चे पर विफल : पूनियां
उन्होंने कहा कि उपचुनाव में प्रत्याशियों के चयन को लेकर जानकारी व राय मशवरे के बाद संभावित प्रत्याशियों का पैनल बनाया है। कोर कमेटी के सभी सदस्यों से चर्चा कर इन नामों को पार्टी के केंद्रीय संसदीय बोर्ड को भेजेंगे और टिकट का अंतिम निर्णय पार्टी का आलाकमान केन्द्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक में तय करेगा।
क्रेडिट: प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
गहलोत सरकार हर मोर्चे पर विफल : पूनियां
Reviewed by NEWS IBC
on
मार्च 23, 2021
Rating:
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें