चबा डाले….......माधुरी दीक्षित को KISS करते वक्त बेकाबू हो गए थे विनोद खन्ना
विनोद खन्ना के लिए मशहूर था कि वे अपने किरदार में इतना डूब जाते थे कि देखकर लगता था कि जैसे सच में सब कुछ सच में हो रहा हो
इसी वजह से कुछ अभिनेत्रियां उनके साथ रोमांटिक सीन करने से डरती थीं. फिल्म दयावान के दौरान माधुरी दीक्षित के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ. विनोद, माधुरी के साथ रोमांटिक सीन करते वक्त इतने बेकाबू हो गए थे कि उन्होंने एक्ट्रेस के होंठ ही चबा डाले थे
इस सीन को फिल्माते वक्त कई री-टेक लिए गए थे. जिससे माधुरी पहले से ही खुश नहीं थी. वे एक बार ही इसी शूट करके खत्म करना चाहती थीं. लेकिन डायरेक्टर के कहने पर उन्हें कई बार इस सीन को शूट करना पड़ा. जिससे वे बहुत असहज महसूस कर रही थीं. खबरों के मुताबिक इस सीन के बाद माधुरी ने विनोद खन्ना को डांटा भी था. जिससे दोनों के रिश्ते में खटास आ गई थी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें