पंजाब के होशियारपुर में आठ कौवे मृत मिले

 


पंजाब के होशियारपुर में बृहस्पतिवार को एक खेत में कम से कम आठ कौवे मृत पाए गए, जिसको लेकर यह आशंका जतायी जा रही है कि इनकी मौत के पीछे का कारण बर्ड फ्लू हो सकता है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।


उन्होंने बताया कि गढ़शंकर उपमंडल के पोसी गांव में चरणजीत सिंह के खेत में कौवे मृत पाए गए।

गढ़शंकर वन खंड अधिकारी (वन्य जीव) राजपाल सिंह ने कहा कि पशु चिकित्सा विभाग के डॉक्टरों सहित एक टीम ने गांव का दौरा किया और घटना स्थल का निरीक्षण किया।

उन्होंने कहा कि मौत के कारण का पता लगाने के लिए कौवों के कंकालों को विधिवत रूप से पैक कर जालंधर के उत्तरी क्षेत्रीय रोग निदान प्रयोगशाला (एनआरडीडीएल) भेजा गया है

क्रेडिट: प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया


पंजाब के होशियारपुर में आठ कौवे मृत मिले पंजाब के होशियारपुर में आठ कौवे मृत मिले Reviewed by NEWS IBC on मार्च 05, 2021 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Food

5/Food/col-left
Blogger द्वारा संचालित.