गायिका हर्षदीप कौर ने दिया बेटे को जन्म, पति मनकीत सिंह ने बुधवार को बेटे के जन्म की जानकारी दी

 गायिका हर्षदीप कौर और उनके पति मनकीत सिंह ने बुधवार को बेटे के जन्म की जानकारी दी। 




‘कतिया करूं’, ‘हीर’, ‘जालिमा’ और ‘कबीरा’ जैसे गीतों के लिए लोकप्रिय कौर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर बताया कि उनके बेटे का जन्म मंगलवार को हुआ।

गायिका ने पति के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए बेटे के जन्म की खुशखबरी साझा की।

गायिका हर्षदीप कौर ने दिया बेटे को जन्म, पति मनकीत सिंह ने बुधवार को बेटे के जन्म की जानकारी दी


उन्होंने लिखा, ‘‘स्वर्ग से एक नन्हा फरिश्ता धरती पर उतरा है और उसने हमें मम्मी-डैडी बनाया है। हमारा जूनियर ‘सिंह’ आ चुका है। हम बेहद खुश हैं।’’

सिंह ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस खबर को साझा किया और पत्नी के साथ तस्वीर पोस्ट की।

कौर ने 2015 में अपने बचपन के दोस्त सिंह से पांरपरिक रीति रिवाज से शादी की थी।


क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया


गायिका हर्षदीप कौर ने दिया बेटे को जन्म, पति मनकीत सिंह ने बुधवार को बेटे के जन्म की जानकारी दी गायिका हर्षदीप कौर ने दिया बेटे को जन्म, पति मनकीत सिंह ने बुधवार को बेटे के जन्म की जानकारी दी Reviewed by NEWS IBC on मार्च 03, 2021 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Food

5/Food/col-left
Blogger द्वारा संचालित.