तेजस्वी यादव : भाजपा राजनीतिक लाभ के लिए CBI, ED, IT Dept जैसी संस्थाओं का करती है दुरुपयोग
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) और एक्टर तापसी पन्नू के ठिकानों पर आयकर विभाग (Income Tax Department) के छापे मामले में केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अनुराग कश्यय और तापसी पन्नू, पीएम नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और उनकी सरकार की नीतियों के खिलाफ आलोचना करते रहे हैं.
फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) और एक्टर तापसी पन्नू के खिलाफ इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी के मामले में सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि इनकम टैक्स विभाग को जिसके बारे में जो भी जानकारी मिलती है वह उसके आधार पर उसकी जांच करती है. और बाद में मामला कोर्ट में जाता है.
फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) और एक्टर तापसी पन्नू के मुंबई और पुणे स्थित ठिकानों पर इनकम टैक्स टीम ने छापेमारी की है. इनकम टैक्स विभाग के सूत्रों के अनुसार, 30 से ज्यादा जगहों पर इनकम टैक्स की छापेमारी की गई. इनकम टैक्स के सेक्शन 132 के तहत ये छापेमारी की गई.
तेजस्वी यादव : भाजपा राजनीतिक लाभ के लिए CBI, ED, IT Dept जैसी संस्थाओं का करती है दुरुपयोग
जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) और तापसी पन्नू अक्सर राष्ट्रीय मुद्दों पर अपनी राय रखते रहे हैं. किसानों के आंदोलन की ओर ध्यान आकर्षित करने वाली पॉप गायिका रिहाना के ट्वीट के बाद बड़े फिल्मी सितारों की प्रतिक्रिया की तापसी पन्नू ने आलोचना की थी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें