पांच लाख सिरिंज पहुंची पटना, इतने दिनों में शुरू होगा कोरोना का वैक्सीनेशन! जानिये किसे और कहां लगेगा टीका
पटनाः कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए केंद्र सरकार ने दो स्वदेशी वैक्सीन की मंजूरी दे दी है. वहीं, बिहार की राजधानी पटना में कोरोना की वैक्सीन लाने की कवायद तेज कर दी है. मंगलवार को करीब पांच लाख से अधिक सीरिंज पटना लाया गया है. सभी सिरिंज को स्वास्थ्य विभाग व सिविल सर्जन के देखरेख में सुरक्षित रखा गया है.
सीरिंज आने के बाद अब जल्द ही कोरोना की वैक्सीन भी पटना आ जायेगी. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ विनायक ने बताया कि पहले चरण में पटना जिले में सभी डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जायेगा. जिसकी योजना बना दी गयी है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें