बंगाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेगा रैली

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड में एक रैली के दौरान पहुंचे. जहां उनका स्वागत पार्टी के अन्य नेताओं ने किया.




पीएम मोदी ने कहा कि राजनीतिक जीवन में सैकड़ों रैलियों को संबोधित करने का सौभाग्य मिला है, लेकिन इतने लंबे कार्यकाल में मैंने कभी इतने बड़े विशाल जन समूह का हमें आशीर्वाद मिला हो ऐसा दृश्य मुझे आज देखने को मिला है.

बंगाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेगा रैली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बंगाल की इस धरती ने हमारे संस्कारों को ऊर्जा दी है. बंगाल की इस धरती ने भारत की आज़ादी के आंदोलन में नए प्राण फूंके. बंगाल की इस धरती ने ज्ञान-विज्ञान में भारत का गौरव बढ़ाया. उन्होंने कहा कि रैली के इस मैदान से मेरी बात को नोट कर लीजिए, बंगाल से अब तक जो छीना गया है उसे वापस लाएंगे.

रैली के मंच से प्रधानमंत्री ने कहा कि ब्रिगेड ग्राउंड के आसपास, एक तरफ स्वामी विवेकानंद जी का जन्मस्थान है, दूसरी तरफ नेताजी सुभाष चंद्र बोस का निवास स्थान है. एक तरफ महर्षि श्री ऑरोबिन्दों का जन्मस्थान है, तो दूसरी तरफ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्मस्थान है.

ममता बनर्जी पर हमलावर रूख अख्तियार करते हुए कहा कि बंगाल ने परिवर्तन के लिए ही ममता दीदी पर भरोसा किया था. लेकिन दीदी और उनके काडर ने ये भरोसा तोड़ दिया. इन लोगों ने बंगाल का विश्वास तोड़ा. इन लोगों ने बंगाल को अपमानित किया. यहां की बहन-बेटियों पर अत्याचार किया.

प्रधानमंत्री ने ब्रिगेड ग्राउंड से पश्चिम बंगाल की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हम पल-पल आपके लिए जिएंगे. हम पल-पल आपके सपनों के लिए जिएंगे. ये विश्वास दिलाने मैं आया हूं. उन्होंने कहा कि हम सिर्फ चुनाव में नहीं, हम हर पल आपका दिल जीतते रहेंगे. अपने काम के द्वारा, सेवा के द्वारा, समर्पण के द्वारा, परिश्रम के द्वारा. उत्तर बंगाल हो या दक्षिण बंगाल, पश्चिमांचल हो या जंगलमहल. आदिवासी हो या दलित, पिछड़े, शोषित, वंचित या हमारे शरणार्थी भाई बहन, सभी पर बराबर ध्यान दिया जाएगा. जहां सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास शासन का मंत्र होगा. जहां उन्नयन सबका होगा, तुष्टिकरण किसी का नहीं.

बंगाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेगा रैली

जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री ने ब्रिगेड ग्राउंड से पश्चिम बंगाल की जनता को संबोधित करते हुए यह बात कही.

बंगाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेगा रैली बंगाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेगा रैली Reviewed by NEWS IBC on मार्च 09, 2021 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Food

5/Food/col-left
Blogger द्वारा संचालित.