पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर ‘हमले’ की जांच को लेकर चुनाव आयोग से मुलाकात की

 


पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर ‘हमले’ की जांच को लेकर चुनाव आयोग से मुलाकात की. 

शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर हुए ‘हमले’ को तृणमूल कांग्रेस के नेताओं का एक दल चुनाव आयोग (Election Commission) से मुलाकात करने पहुंचा. तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि नंदीग्राम में हुई घटना कोई ‘दुर्भाग्यपूर्ण घटना’ नहीं थी, बल्कि साजिश थी. तृणमूल कांग्रेस पार्टी के नेता सौगत राय (Saugata Roy) ने कहा “हमने जिस तरह से डीजीपी को बदला गया उस सवाल को उठाया है. हमने ममता बनर्जी पर हमले की घटना की जांच की मांग की है. यह चुनाव आयोग को तय करना है कि जांच कैसे और किससे कराई जाए”.

तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने नेताओं कहा कि बीजेपी नेता दिलीप घोष (Dilip Ghosh) के फेसबुक पर बंगाल पुलिस के डीजीपी को हटाए जाने की बार-बार की गई मांग और फिर डीजीपी को हटाए जाने का ममता बनर्जी पर किए गए हमले से साफ संबंध है. पार्टी का कहना है कि नंदीग्राम में हुई घटना कोई ‘दुर्भाग्यपूर्ण घटना’ नहीं थी, बल्कि साजिश थी.


पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर ‘हमले’ की जांच को लेकर चुनाव आयोग से मुलाकात की

एक घंटे से भी अधिक वक्त तक चली मुलाकात में तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने नेताओं ने आयोग को एक ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें इस बात पर जोर दिया गया है कि किस प्रकार से पश्चिम बंगाल में भाजपा नेताओं ने ट्वीट और बयानों के जरिए मुख्यमंत्री को धमकी दी थी. तृणमूल ने अपने ज्ञापन में आगामी विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम से भाजपा के उम्मीदवार शुभेन्दु अधिकारी पर आरोप लगाए हैं.


पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर ‘हमले’ की जांच को लेकर चुनाव आयोग से मुलाकात की

जानकारी के लिए बता दें कि पश्चिम बंगाल में हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर ‘हमले’ की जांच को लेकर चुनाव आयोग से मुलाकात किया गया. तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया है कि यह हमला भाजपा ने करवाया है.


क्रेडिट: प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया



पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर ‘हमले’ की जांच को लेकर चुनाव आयोग से मुलाकात की पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर ‘हमले’ की जांच को लेकर चुनाव आयोग से मुलाकात की Reviewed by NEWS IBC on मार्च 13, 2021 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Food

5/Food/col-left
Blogger द्वारा संचालित.