बीजेपी और सहयोगी दलों ने मिलकर असम विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की. असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनवाल माजुली विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने बताया कि केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक गुरुवार को हुई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के अलावा असम प्रदेश अध्यक्ष रंजीत दास भी मौजूद थे.
असम विधानसभा चुनाव : BJP ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की
असम विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने आज 70 सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने कहा कि पार्टी ने अपने दोनों सहयोगी दलों के साथ चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. बीजेपी ने असम में तीन चरणों में होने वाली जा रही वोटिंग के तहत पहले दो चरणों की सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. हेमंत बिस्वा शर्मा ने कहा कि AGP 26 सीटों पर और UPPL 8 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इस बार हमारा टारगेट 100 सीट से ज्यादा जीतने का है.
असम विधानसभा चुनाव : BJP ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की
जानकारी के लिए बता दें कि 127 सदस्योंक वाली असम विधानसभा के लिए चुनाव के तहत पहले चरण में 27 मार्च को 47 सीटों पर वोटिंग होगी जबकि दूसरे चरण में 1 अप्रैल को 39 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. तीसरे और अंतिम चरण के अंतर्गत 6 अप्रैल 40 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. बीपीएफ ने 2016 में हुए असम विधानसभा चुनावों में 12 सीटों पर जीत हासिल की थी. बीजेपी की ओर से घोषित उम्मीलदवारों की सूची में 11 विधायकों के टिकट काटे गए हैं. क्षेत्रीय सहयोगी असम गण परिषद (AGP) ने पार्टी को बेरहामपुर सीट से लड़ने की इजाजत दी है, इस सीट से AGP के संस्थापक अध्याक्ष प्रफुल्ली कुमार महंता चुनाव लड़ते आए हैं. बीजेपी असम में AGP और यूनाइटेड पीपुल्सप पार्टी लिबरल (UPPL) के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें