अफगानिस्तान में तीन महिला मीडियाकर्मियों की हत्या की जिम्मेदारी ली : आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस)
आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने पूर्वी अफगानिस्तान में एक स्थानीय रेडियो एवं टीवी स्टेशन के लिए काम करने वाली तीन महिलाओं की हत्या की जिम्मेदारी ली है।
आईएस ने मंगलवार देर रात इन हमलों की जिम्मेदारी ली, जबकि अफगान सरकार ने इन हमलों के लिए तालिबान को जिम्मेदार ठहराया है।
युद्धग्रस्त देश में लोगों को निशाना बनाकर हत्या किए जाने के मामले बढ़े हैं।
आईएस ने अफगानिस्तान में तीन महिला मीडियाकर्मियों की हत्या की जिम्मेदारी ली
तीनों मीडियाकर्मियों का बुधवार को अंतिम संस्कार किया गया।
निजी चैनल के समाचार संपादक और ननगरहर प्रांत के अधिकारियों ने बताया कि महिलाओं को अलग-अलग स्थानों पर गोली मारी गई।
अफगान अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने तीनों की हत्या के संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान कारी बसर के रूप में की गई है। पुलिस ने कहा कि बसर तालिबानी आतंकवादी है, लेकिन तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने इस दावे को नकार दिया है।
नंगरहार पुलिस प्रमुख जनरल जुमा गुल हेमत ने कहा कि बसर ने हमलों के लिए इस्तेमाल की गई पिस्तौल में साइलेंसर लगाया था। उसे पुलिस ने हमलों के कुछ ही देर बाद जलालाबाद से गिरफ्तार कर लिया था।
आईएस ने कहा कि इन महिला पत्रकारों को इसलिए निशाना बनाया गया, क्योंकि वे ‘‘धर्म का त्याग कर चुकी अफगान सरकार के वफादार मीडिया स्टेशनों’’ में से एक में काम करती थीं।
आईएस ने अफगानिस्तान में तीन महिला मीडियाकर्मियों की हत्या की जिम्मेदारी ली
यह एनिकास रेडियो और टीवी में कार्यरत महिलाओं पर किया गया पहला हमला नहीं है। आईएस ने दिसंबर में भी इस स्टेशन में कार्यरत महिला कर्मी मलाला मैवांद की हत्या की जिम्मेदारी ली थी।
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने मंगलवार को हुए इन हमलों की निंदा की है।
अफगानिस्तान में पिछले छह महीने में 15 मीडियाकर्मियों की हत्या की जा चुकी है।
आईएस ने अफगानिस्तान में तीन महिला मीडियाकर्मियों की हत्या की जिम्मेदारी ली
एनिकास रेडियो एवं टीवी के समाचार संपादक शोकरुल्ला पासून ने कहा कि उनके स्टेशन में काम करने वाली मरुसल वहीदी जब अपने घर जा रही थीं, तब उन पर बंदूकधारियों ने हमला किया।
उन्होंने बताया कि दो अन्य मीडियाकर्मियों शहनाज और सादिया पर भी एक अन्य स्थान पर उस समय हमला हुआ, जब वे कार्यस्थल से घर जा रही थीं।
क्रेडिट: प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
अफगानिस्तान में तीन महिला मीडियाकर्मियों की हत्या की जिम्मेदारी ली : आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस)
Reviewed by NEWS IBC
on
मार्च 05, 2021
Rating:
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें