Covid 19 महाराष्ट्र, केरल और पंजाब, दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस के केस फिर से बढ़ रहे
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 10 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए. साथ ही 53 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में कोरोना केस 21,98,399 हो गए हैं. जबकि अभी तक कुल 52,393 की मौत हो चुकी है. देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 312 नए केस सामने आए. इससे पहले 14 जनवरी को 340 केस आए थे. वहीं 24 घंटे में कोरोना से 3 लोगों की मौत हो गई. इस तरह दिल्ली में मौतों का कुल आंकड़ा 10,918 तक पहुंच गया. दिल्ली में एक्टिव केसों की संख्या 1779 हो गई, जो कि 23 जनवरी के बाद सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज की संख्या है. 23 जनवरी को 1880 एक्टिव मरीज थे. इस समय राजधानी में कुल 6,40,494 लोग कोरोना संक्रमित हैं.
Covid 19 महाराष्ट्र, केरल और पंजाब, दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस के केस फिर से बढ़ रहे
पंजाब में करोना के मामलों ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है. शुक्रवार को पंजाब में करोना के 818 नये मामले सामने आए. पंजाब में सबसे ज्यादा 134 नये केस जालंधर जिले में सामने आए हैं. 24 घंटे में 59,122 टेस्ट हुए. इस तरह टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,26,81,441 पर पहुंच गया. अभी होम आइसोलेशन में 863 मरीज हैं. जबकि कनटेंमेंट जोन्स की संख्या 591 है.
Covid 19 महाराष्ट्र, केरल और पंजाब, दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस के केस फिर से बढ़ रहे
जानकारी के लिए बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि “कोरोना के मामलों में कमी नहीं आई तो भोपाल-इंदौर में 8 मार्च से नाइट कर्फ्यू लग सकता है. साथ ही एमपी में महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों के लिए टेस्ट रिपोर्ट लाना अनिवार्य होगा. स्कूल, कॉलेजों में मास्क अनिवार्य होगा”
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें