पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए “दंगाबाज” और “दैत्य” जैसे शब्दों का भी इस्तेमाल किया
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए “दंगाबाज” और “दैत्य” जैसे शब्दों का भी इस्तेमाल किया
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कोलकाता के हुगली में एक रैली के दौरान कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) देश का सबसे बड़ा दंगाबाज है”. उन्होंने कोलकाता के हुगली में एक रैली के दौरान ऐलान किया कि “अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) से भी ‘बुरा समय’ पीएम मोदी का इंतजार कर रहा है”. ट्रंप नवंबर का राष्ट्रपति चुनाव हार गए थे.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा कि विधानसभा चुनाव में गोलकीपर की मुख्य भूमिका में हैं और बीजेपी एक भी गोल करने में कामयाब नहीं होगी. ममता का यह तीखा हमला अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा से सीबीआई की पूछताछ के एक दिन बाद आया है.
बंगाल में तीन महीने बाद विधानसभा चुनाव (Assembly elections) होने हैं औऱ इसको लेकर बीजेपी और टीएमसी (Trinamool Congress ) में जुबानी जंग तेज हो गई है. ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने रैली के दौरान कहा कि “पीएम नरेंद्र मोदी देश का सबसे बड़ा दंगाबाज है”. दंगाबाज शब्द का इस्तेमाल तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ बीजेपी द्वारा इस्तेमाल ‘तोलाबाज’ शब्द का जवाब माना जा रहा है.
अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) की पत्नी रुजिरा (Rujira) से सीबीआई कोल माफिया से घूस लेने के आरोपों को लेकर यह पूछताछ की गई. अभिषेक बनर्जी की साली से भी इस मामले में सवाल-जवाब किए गए हैं. मुख्यमंत्री ने सवाल उठाया, तुम मेरी हत्या करा सकते हो, मुझे थप्पड़ मार सकते हो, लेकिन क्या आप एक महिला का अपमान कर सकते हैं. मेरे घर की बहू का अपमान कर उसे कोयला चोर कहेंगे? ममता बोलीं, “क्या आप अपने घर की मां-बहनों को कोयला चोर कहेंगे. आप निर्दोष नहीं है. हम सब जानते हैं, लेकिन वह कुछ नहीं कहेंगी, क्योंकि ऐसा कहना है यह सब मेरे अधीन है”.
जानकारी के लिए बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कोलकाता के हुगली में एक रैली के दौरान यह बाते कहीं. पश्चिम बंगाल में तीन महीने बाद विधानसभा चुनाव होने हैं औऱ इसको लेकर बीजेपी और टीएमसी (Trinamool Congress ) में जुबानी जंग तेज हो गई है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें