दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा (Motera Cricket Stadium) का उद्घाटन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) ने किया. जिसका नाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के नाम पर मोटेरा स्टेडियम का नाम रखा जाएगा. अहमदाबाद (Ahmedabad) में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा (Motera Cricket Stadium) का उद्घाटन समारोह के समय केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah), खेल मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) और राज्य के डिप्टी सीएम नितिन पटेल (Nitin Patel) भी मौजूद रहे थे.
अहमदाबाद (Ahmedabad) में बना यह दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है जहां 1,32,000 लोगों के बैठने की क्षमता है. इस स्टेडियम का रिवेन्यू मॉडल भी ऐसा बनाया गया है कि इसके रख-रखाव में मुश्किल ना हो और ये मुनाफ़ा भी दे सके.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने बतौर गुजरात सीएम इसका सपना देखा था, जो अब पूरा हुआ. नए स्टेडियम को दुनिया के सबसे बड़े और सबसे हाइटेक स्टेडियम के तौर पर बनाया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि अहमदबाद स्पोर्ट्स सीटी के तौर पर जाना जाएगा.
मोटेरा की पिच पर 1987, 1996 और 2011 के आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप के मैचों का आयोजन किया जा चुका है. मोटेरा की पिच पर भारत के महान सुनील गावस्कर ने टेस्ट में 10000 रन भी पूरे किए थे.
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया का ऐतिहासिक आगाज हुआ है. पिंक बॉल टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की पहली पारी 112 रनों पर सिमट गई. इंग्लैंड की पूरी टीम महज 48.4 ओवर खेल सकी. भारत की ओर से अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए. वहीं आर अश्विन ने 3 और ईशांत शर्मा के खाते में एक विकेट आए. इंग्लैंड की ओर से क्रॉउली ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए. चार मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर है. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल की रेस में बने रहने के लिए दोनों ही टीमों के लिए ये मैच अहम है.
जानकारी के लिए बता दें कि अहमदाबाद (Ahmedabad) में बना दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है. जिसका सपना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देखा था. मोटेरा में गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने किया ऐलान कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट ग्राउंड. जिसमें 1,32,000 लोगों के बैठने की क्षमता है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें