WEST BENGAL:-ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कोरोना वैक्सीन मुफ्त…
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को पत्र लिखा. पत्र में राज्य में चुनाव और कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चुनाव से पहले सभी का टीकाकरण कर दिया जाना चाहिए. पश्चिम बंगाल सरकार चाहती है कि सभी लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन मुफ्त में दिया जाए.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने पत्र में लिखा कि राज्य सरकार मुफ्त में टीकाकरण को लेकर बड़ी मात्रा में जनता के लिए वैक्सीन खरीदना चाहती है. इस संबंध में केंद्र से स्वतंत्र रूप से खरीद में मदद करने के लिए अनुरोध भी किया है. उन्होंने वैक्सीन की खरीद के लिए केंद्र से जानकारी भी मांगी है.
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव (Assembly elections) से पहले राजनीतिक स्तर पर जोर-आजमाइश शुरू हो चुकी है. राजनीतिक दल अपने मतदाताओं को लुभाने की कोशिशों में लगे हैं, इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को पत्र लिखकर सभी लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन मुफ्त करने की मांग की है.
जानकारी के लिए बता दें कि पत्र में पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार ने बड़े पैमाने पर आम लोगों के लिए पर्याप्त संख्या में वैक्सीन खरीदने का फैसला किया है. हमारा आपसे अनुरोध है कि कृपया उचित अथॉरिटी से बात करें, ताकि राज्य सरकार प्राथमिकता के आधार पर टीकों को खरीद सके क्योंकि पश्चिम बंगाल सरकार सभी लोगों को मुफ्त टीकाकरण की सुविधा देना चाहती है. पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव (Assembly elections) से पहले राजनीतिक स्तर पर जोर-आजमाइश शुरू हो चुकी है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें