ऋषभ पंत की हंसी सुन घबराया बल्लेबाज़, अधूरा रन लेकर लौटा, सहवाग बोले- कर दिया कन्फ्यूज़ - Ind vs Eng
ऋषभ पंत की हंसी सुन घबराया बल्लेबाज़, अधूरा रन लेकर लौटा, सहवाग बोले- कर दिया कन्फ्यूज़ - Ind vs Eng
Ind Vs Eng 3rd Test: बल्लेबाज रन के लिए दौड़ा तो ऋषभ पंत (Rishabh Pant) विकेट के पीछे से हंसने लगे. उनकी आवाज सुन बल्लेबाज घबरा गया और बीच पिच से वापिस लौट गया. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है.
इंग्लैंड 94 रन पर अपने 7 विकेट गंवा चुका था. टीम इंडिया इंग्लैंड पर हावी हो गई थी, जिससे इंग्लैंड काफी गल्तियां कर रही थी. रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर जैक लीच और बेन फोक्स रन के लिए दौड़े. विकेट के पीछे से ऋषभ पंत ने अजीबोगरीब आवाजें निकालीं. जिसको सुनकर बल्लेबाज घबरा गया और बीच पिच से वापिस लौट गया.
सहवाग ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'शानदार स्ट्रीट क्रिकेटर. इतनी आवाज मचाओ कि बल्लेबाज कंफ्यूज हो जाए. कौन लोग इस तरह की आवाजें निकालकर विकेट कीपर बन सकते थे.'
देखें Video:
इस वीडियो को उन्होंने 24 फरवरी की रात को शेयर किया था, जिसके अब तक 10 लाख से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. इस पर ऋषभ पंत ने भी रिएक्शन दिया है. उन्होंने कमेंट सेक्शन में हाहाहाहा लिखा है. इस वीडियो को ट्विटर पर भी काफी शेयर किया जा रहा है और लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं.
पटेल ने इस दिन रात्रि टेस्ट मैच के पहले दिन अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 38 रन देकर छह विकेट लिये जबकि अश्विन ने 26 रन देकर तीन विकेट हासिल किये. एक विकेट इशांत शर्मा को मिला जो अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. इंग्लैंड के केवल चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें