लाठी चार्ज पर छलका पप्पू यादव का दर्द, कहा-जवाब मिलेगा, आखिरी दम तक लड़ेंगे

 

लाठी चार्ज पर छलका पप्पू यादव का दर्द, कहा-जवाब मिलेगा, आखिरी दम तक लड़ेंगे

पटना: कृषि कानूनों के खिलाफ राज भवन मार्च कर रही जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव समेत अन्य समर्थकों को बीच में ही रोक दिया. वहीं, प्रदर्शनकारियों को रोकने के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया. इस संदर्भ में पप्पू यादव ने सोशल साइट फेसबुक पर लम्बा-चौड़ा पोस्ट लिखा है.पप्पू यादव ने लिखा कि पुलिस की तरफ से की गई लाठी चार्ज में पार्टी के कई नेताओं को चोटें आई है. मार्च में हजारों की संख्या में किसान शामिल थे. अनिश्चितकालीन धरना स्थल बड़ी पहाड़ी, बाइपास से राज भवन कूच करने से पहले ही पुलिस ने धरना स्थल को घेर लिया और आगे बढ़ने से रोक दिया. लाठीचार्ज से पहले पुलिस ने पहले वाटर कैनन का उपयोग कर भीड़ को खत्म करने का प्रयास किया.

हम रुकने वाले नहीं

मार्च का नेतृत्व कर रहे पप्पू यादव ने कहा कि विरोध प्रदर्शन करना सभी नागरिकों का मूल अधिकार है. आज प्रशासन हमें अपने मूल अधिकार से वंचित कर रहा है. आज देश का अन्नदाता खतरे में हैं. हम किसी तानाशाह के रोकने से नहीं रूकेंगे. हम यह लड़ाई आखिरी दम लड़ेंगे और लड़ कर जीतेंगे.

किसानों का आवाज दबा रही सरकार

लाठीचार्ज की निंदा करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि राज्य सरकार किसानों की आवाज को दबाना चाहती है. मैं इस लाठीचार्ज की घोर निंदा करता हूँ. जनता इस पुलिसिया कार्रवाई का जवाब जरूर देगी. जाप प्रमुख ने बताया कि जाप किसानों के समर्थन में तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठी हुई है.

छात्र नेता गिरफ्तार

मंगलवार धरने का सातवां दिन था. पूर्व सांसद ने कहा कि कृषि कानून नहीं काला कानून है. हम किसानों की आवाज को उठाते रहेंगे. नरेंद्र मोदी की सरकार 130 करोड़ लोगों का अधिकार छीन मुठ्ठी भर पूंजीपतियों के हाथों में देना चाहती है. इस दौरान पार्टी के महासचिव राजेश रंजन पप्पू और छात्र नेता मनीष कुमार और प्रिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.



लाठी चार्ज पर छलका पप्पू यादव का दर्द, कहा-जवाब मिलेगा, आखिरी दम तक लड़ेंगे लाठी चार्ज पर छलका पप्पू यादव का दर्द, कहा-जवाब मिलेगा, आखिरी दम तक लड़ेंगे Reviewed by NEWS IBC on जनवरी 07, 2021 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Food

5/Food/col-left
Blogger द्वारा संचालित.