चर्चित गायिका श्रेया घोषाल ने बृहस्पतिवार को जानकारी दी कि वह मां बनने वाली हैं।
घोषाल (36) ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर भी साझा की है।
गायिका ने फोटो को शीर्षक दिया, ‘‘घर में नया मेहमान आने वाला है। आप सबके साथ यह खबर साझा कर रोमांचित महसूस कर रही हूं।’’
मां बनने वाली हैं चर्चित गायिका श्रेया घोषाल
उन्होंने कहा, ‘‘अपनी जिंदगी का नया अध्याय शुरू करने के लिए आप सबका प्यार और आशीर्वाद चाहिए।’’
गायिका ने उद्यमी शिलादित्य मुखोपाध्याय (37) से 2015 में शादी की थी।
घोषाल ने 2019 की फिल्म ‘कलंक’ के ‘घर मोरे परदेसिया’, 2018 की ‘धड़क’ के शीर्षक गीत, ‘बाजीराव मस्तानी’ (2015) से ‘दीवानी मस्तानी’ और ‘देवदास’ से ‘बैरी पिया’ समेत कई लोकप्रिय गीत गाये हैं।
क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
मां बनने वाली हैं चर्चित गायिका श्रेया घोषाल
Reviewed by NEWS IBC
on
मार्च 04, 2021
Rating:
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें