नक्सलियों ने की युवक की हत्या

 नक्सलियों ने की युवक की हत्या

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित राजनांदगांव जिले में नक्सलियों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है।

राजनांदगांव जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश बढ़ई ने मंगलवार को बताया कि जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत तुमड़ीकसा गांव में नक्सलियों ने महेश कचलामे (30 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी है।

बढ़ई ने बताया कि पुलिस को आज तुमड़ीकसा गांव के करीब सड़क के किनारे शव होने की जानकारी मिली तब पुलिस दल को गांव के लिए रवाना किया गया। बाद में पुलिस दल ने शव को बरामद कर लिया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि नक्सलियों ने युवक के पेट में गोली मारी है। पुलिस दल ने शव के करीब एक पर्चा भी बरामद किया है, जिसमें नक्सलियों ने युवक पर पुलिस का मुखबिर होने का आरोप लगाया है।

उन्होंने बताया कि युवक औंधी थाना क्षेत्र के शारदा गांव का निवासी था। पुलिस को आशंका है कि नक्सलियों के स्मॉल एक्शन टीम ने इस वारदात को अंजाम दिया है।

बढ़ई ने बताया कि पुलिस ने हमलावर नक्सलियों की खोज शुरू कर दी है।


नक्सलियों ने की युवक की हत्या नक्सलियों ने की युवक की हत्या Reviewed by NEWS IBC on दिसंबर 30, 2020 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Food

5/Food/col-left
Blogger द्वारा संचालित.