उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) ने पद से इस्तीफा दे दिया है. 60 वर्षीय रावत ने राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को अब से कुछ देर पहले इस्तीफा सौंपा. सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि राज्य में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी की स्थिति में सुधार की कवायद के तहत रावत ने पद छोड़ा है.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पद से दिया इस्तीफा
त्रिवेंद्र सिंह रावत की हाल में बीजेपी लीडरशिप के साथ दिल्ली में कई बैठकें हुई थीं. सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत सोमवार को ही बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डासे मुलाकात के बाद देहरादून लौटे थे. त्रिवेंद्र सिंह रावत की कैबिनेट के मंत्री धन सिंह रावत को फिलहाल सीएम पद की रेस में सबसे आगे माना जा रहा है. वे प्राइवेट हेलीकॉप्टर से श्रीनगर गढ़वाल से देहरादून के लिए रवाना हुए.
उत्तराखंड में एक और मुख्यमंत्री की कुर्सी कार्यकाल पूरा होने से पहले ही चली गई. त्रिवेंद्र सिंह रावत भी अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर सके और उन्हें 4 साल पूरे होने से 9 दिन पहले ही पद से इस्तीफा देना पड़ गया. हालांकि, रावत उत्तराखंड के दूसरे ऐसे मुख्यमंत्री रहे जिन्होंने अपनी सरकार के पूरे 5 बजट पेश किए.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पद से दिया इस्तीफा
जानकारी के लिए बता दें कि BJP कोर ग्रुप की अचानक हुई बैठक ने उत्तराखंड का सियासी पारा बढ़ा दिया था. सीएम रावत के खिलाफ कई विधायकों ने अपनी नाराजगी जताते हुए नेतृत्व को आगाह किया था कि 2022 के विधानसभा चुनाव में पार्टी को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. इसके बाद पार्टी नेतृत्व ने भाजपा उपाध्यक्ष रमन सिंह और पार्टी महासचिव दुष्यंत सिंह गौतम को पर्यवेक्षक बनाकर देहरादून भेजा था.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें