पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव में शिवसेना ममता बनर्जी को देगी समर्थन: संजय राउत
चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) की तारीख की घोषणा की. विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) की तारीख की घोषणा होने के साथ ही सियासी रणनीति तैयार होने लगी है.
पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) को भारतीय जनता पार्टी (BJP) की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के लिए यह चुनौती निश्चित रूप से कड़ी मानी जा रही है ऐसे में राष्ट्रीय जनता दल और समाजवादी पार्टी ने बीजेपी के खिलाफ जंग में उन्हें अपने पूरे समर्थन की अपील की है. शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवार नहीं उतारने और ममता दीदी की तृणमूल कांग्रेस का समर्थन करने का ऐलान किया है.
शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने ट्वीट किया “बहुत सारे लोग यह जानने के इच्छुक हैं कि शिवसेना पश्चिम बंगाल में चुनाव लड़ेगी या नहीं”? शिवसेना ने पश्चिम बंगाल चुनाव में नहीं लड़ने का फैसला किया है और उनके साथ (ममता बनर्जी) के साथ खड़े रहने का फैसला किया है. राउत ने लिखा कि ‘हम ममता दीदी की सफलता चाहते हैं क्योंकि हमारा मानना है कि वह वास्तविक रियल बंगाल टाइग्रेस (बंगाल की वास्तविक शेरनी) हैं’
जानकारी के लिए बता दें कि शिवसेना ने पश्चिम बंगाल चुनाव में नहीं लड़ने का फैसला किया है. पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव में शिवसेना ममता बनर्जी को अपना समर्थन देगी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें