बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने भी कहा है कि पार्टी 200 से ज्यादी सीटें जीतेगीपश्चिम बंगाल में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip Ghosh) ने भी दावा किया कि हमने 200 सीटें जीतने के उद्देश्य से 5 साल पहले ही तैयारी शुरू कर थी. बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या (BJP MP Tejasvi Surva) ने दावा किया है कि पश्चिम बंगाल के चुनाव नतीजे घोषित होने के अगले दिन 3 मई को राज्य को बीजेपी का पहला मुख्यमंत्री मिलेगा.
सूर्या ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बंगाल में कम्यूनिस्टों की विरासत को ही आगे बढ़ाया है. लेकिन बीजेपी का मुख्यमंत्री बनने के बाद बंगाल में कोई खूनखराबा या हत्या की राजनीति नहीं होगी.
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Elections) आठ चरणों में हो रहा है, यह 27 मार्च से 29 अप्रैल तक चलेगा. चुनाव आयोग ने कहा था कि राजनीतिक हिंसा की आशंका को देखते हुए चुनाव को इतना लंबा रखा गया है. ममता बनर्जी ने आऱोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कहने पर चुनाव को इतना लंबा रखा गया है, क्योंकि वो बीजेपी के स्टार प्रचारक हैं.
एएनआई ने सूर्या के हवाले से कहा कि बंगाल में ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के गिने-चुने दिन ही बाकी हैं, क्योंकि 3 मई को राज्य को BJP का पहला मुख्यमंत्री मिलेगा.
जानकारी के लिए बता दें कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) की तारीख की घोषणा होने के साथ ही सियासी रणनीति तैयार होने लगी है. इन पांच राज्यों में सबसे नजदीकी मुकाबला पश्चिम बंगाल में माना जा रहा है जहां ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) को भारतीय जनता पार्टी (BJP) की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें