हिन्दुजा समूह की अग्रणी अशोक लेलैंड की बिक्री फरवरी में 19 प्रतिशत बढ़कर 13,703 इकाई रही

 हिन्दुजा समूह की अग्रणी कंपनी अशोक लेलैंड ने सोमवार को कहा कि फरवरी माह में उसकी बिक्री 19 प्रतिशत बढ़कर 13,703 इकाई रही है।




हिन्दुजा समूह की अग्रणी अशोक लेलैंड की बिक्री फरवरी में 19 प्रतिशत बढ़कर 13,703 इकाई रही


कंपनी ने नियामकीय सूचना में यह जानकारी दी है। उसने कहा कि एक साल पहले इसी माह के दौरान उसकी बिक्री 11,475 इकाई रही।

इस दौरान कंपनी की कुल घरेलू बिक्री 12,776 इकाई रही जबकि पिछले साल यह बिक्री 10,612 वाहनों की रही थी। यह वृद्धि 20 प्रतिशत रही।

कंपनी ने कहा है कि मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री घरेलू बाजार में पांच प्रतिशत बढ़कर 7,114 वाहन रही जबकि एक साल पहले यह बिक्री 6,745 इकाई की रही थी।

घरेलू बाजार में फरवरी माह के दौरान हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 5,662 इकाई रही है जबकि फरवरी 2020 में यह बिक्री 3,867 वाहनों की रही। यह वृद्धि 46 प्रतिशत की रही।

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया


हिन्दुजा समूह की अग्रणी अशोक लेलैंड की बिक्री फरवरी में 19 प्रतिशत बढ़कर 13,703 इकाई रही हिन्दुजा समूह की अग्रणी अशोक लेलैंड की बिक्री फरवरी में 19 प्रतिशत बढ़कर 13,703 इकाई रही Reviewed by NEWS IBC on मार्च 02, 2021 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Food

5/Food/col-left
Blogger द्वारा संचालित.