केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पुदुच्चेरी और तमिलनाडु दोनों जगह कांग्रेस पर जमकर हमला बोला

 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पुदुच्चेरी और तमिलनाडु दोनों जगह कांग्रेस पर जमकर हमला बोला   

पुदुच्चेरी की सभी 30 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 6 अप्रैल को मतदान होने हैं. केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता अमित शाह (Amit Shah) आज पुदुच्चेरी दौरे पर हैं. शाह ने कहा कि अगर युवा एनडीए को वोट करेंगे तो उनकी सरकार केंद्र शासित प्रदेश में बेरोजगारी दर 40 फीसदी से नीचे कर देगी.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने आरोप लगाया कि पुदुच्चेरी में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने केंद्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर ‘तुच्छ राजनीति’  की है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि “कुछ दिन पहले राहुल गांधी ने पूछा था कि मत्स्य विभाग क्यों नहीं है. मैं लोगों से जानना चाहता हूं कि क्या वे ऐसा नेता चाहते हैं जो यह भी नहीं जानता हो कि मत्स्य विभाग 2 वर्षों से (2019 से) अस्तित्व में है”. उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि “राहुल भैया उस वक्त आप ‘छुट्टी’ पर थे लेकिन केंद्र की एनडीए सरकार ने 2019 में ही इस मंत्रालय का गठन कर दिया था”.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि पुदुच्चेरी में अगली सरकार एनडीए की बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि “सिर्फ पुदुच्चेरी में ही नहीं बल्कि पूरे देश में कांग्रेस के कई कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं क्योंकि कांग्रेस में योग्यता की कोई जगह नहीं है”. पुदुच्चेरी में विधान सभा चुनाव होने हैं.

तमिलनाडु के विलिपुरम में विजय संकल्प यात्रा रैली में गृह मंत्री ने DMK और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में एक ओर भाजपा और AIADMK का गठबंधन है, जो रामचंद्रन, जयललिता और भाजपा के सिद्धांतों पर चलेगा. दूसरी ओर DMK और कांग्रेस का गठबंधन है जो वंशवाद परंपरा में विश्वास करता है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि 2जी, 3जी, 4जी सभी तमिलनाडु में हैं. 2जी मारन परिवार की 2 पीढ़ियां. 3जी करुणानिधि परिवार की 3 पीढ़ियां. 4जी गांधी परिवार की 4 पीढ़ियां. ये भी तमिलनाडु में हमें मिलता है. शाह ने कहा कि सोनिया गांधी को राहुल बाबा को प्रधानमंत्री बनाने की चिंता है और स्टालिन जी को उधयनिधि को मुख्यमंत्री बनाने चिंता है. इन्हें ना देश की चिंता है और ना तमिलनाडु की, उनको बस अपने परिवार की चिंता है.

जानकारी के लिए बता दें कि तमिलनाडु के विलिपुरम में विजय संकल्प यात्रा रैली को संबोधित किया. जिसमें शाह ने DMK और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.





केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पुदुच्चेरी और तमिलनाडु दोनों जगह कांग्रेस पर जमकर हमला बोला केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पुदुच्चेरी और तमिलनाडु दोनों जगह कांग्रेस पर जमकर हमला बोला Reviewed by NEWS IBC on फ़रवरी 28, 2021 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Food

5/Food/col-left
Blogger द्वारा संचालित.