PM मोदी की मिमिक्री करने वाले कॉमेडियन श्याम रंगीला के ख़िलाफ शिकायत क्यों दर्ज हो गई?

 श्याम रंगीला. कॉमेडियन हैं. मिमिक्री गज़ब की करते हैं. ख़ासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की. PM की ही मिमिक्री करके श्याम रंगीला की ख़ासी पहचान भी बनी है. लेकिन अब रंगीला पर मुकदमे की तैयारी हो रही है. दरअसल रंगीला ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर एक सटायर वीडियो बनाया. इसमें वो PM मोदी के ही अंदाज में बोल रहे हैं और कीमतों पर तंज कस रहे हैं. वीडियो राजस्थान में श्रीगंगानगर के एक पेट्रोल पंप पर शूट किया गया था. इधर वीडियो वायरल हुआ, उधर पंप के मालिक सुरेंद्र अग्रवाल ने थाने में परिवाद देकर श्याम रंगीला पर मुकदमा दर्ज करने की मांग कर डाली.

अख़बार के मुताबिक- श्याम रंगीला ने वीडियो श्रीगंगानगर नगर शहर में हनुमानगढ़ रोड स्थित एक प्राइवेट तेल कंपनी के पेट्रोल पंप पर शूट किया था. प्राइवेट तेल कंपनी के दवाब में आकर पंप संचालक ने श्याम रंगीला के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. कंपनी ने पंप संचालक से ये भी कहा है कि मुकदमा दर्ज नहीं हुआ तो पंप की पेट्रोल-डीजल की सप्लाई रोक दी जाएगी.

पेट्रोल पंप संचालक ने क्या कहा

पंप संचालक सुरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि कॉमेडियन श्याम रंगीला ने पत्रकार बन कर मुझे फोन किया था. उसने कहा कि फ़ोटो लेने हैं. फिर 17 फरवरी की शाम 5:30 से 6 बजे के बीच कुछ लोग बाइक पर आए. इस समय पंप पर भीड़ अधिक होती है इसलिए किसी को ध्यान नहीं रहा कि पंप पर वीडियो बनाया गया है. इस संबंध में हमने कंपनी से माफ़ी मांग ली है. पंप पर काम करने वाले दोनो कर्मचारियों को भी छुट्टी पर भेज दिया गया है.

श्याम रंगीला ने क्या कहा

वहीं कॉमेडियन श्याम रंगीला ने मामले पर कहा है कि वीडियो बनाने का मकसद किसी की भावना को ठेस पहुंचाना नहीं था. उन्होंने कहा कि वीडियो से अगर किसी की भावना को ठेस पहुंची है तो माफ़ी मांगने के लिए तैयार हूं. उन्होंने दायर परिवाद पर कहा कि मैंने श्रीगंगानगर में बढ़ते पेट्रोल के दामों को लेकर वीडियो बनाया था, ताकि सरकार कुछ राहत दे. परिवाद पर मुकदमा दर्ज होने के बाद कुछ सोचेंगे.

इससे पहले श्याम रंगीला ने 16 फरवरी को वो वीडियो ट्वीट किए थे, जिसे लेकर उन पर मुकदमे की तैयारी चल रही है. उन्होंने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा था-

“मित्रों आपदा में अवसर तलाशें. गिलास आधा भरा देखें. पेट्रोल की क़ीमतें भी अच्छी हैं, अगर मेरी नज़र से देखें. तो देखिए और share कीजिए . #PetrolDieselPriceHike #PetrolPrice #PetrolPriceHike #shyamrangeela

(आर्काइव)




PM मोदी की मिमिक्री करने वाले कॉमेडियन श्याम रंगीला के ख़िलाफ शिकायत क्यों दर्ज हो गई? PM मोदी की मिमिक्री करने वाले कॉमेडियन श्याम रंगीला के ख़िलाफ शिकायत क्यों दर्ज हो गई? Reviewed by NEWS IBC on फ़रवरी 20, 2021 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Food

5/Food/col-left
Blogger द्वारा संचालित.