मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि इसी तरह से कोरोनावायरस के मामले बढ़े, तो मुम्बई को दोबारा लॉकडाउन लगाना पड़ेगा.

 

MUMBAI:-मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि इसी तरह से कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले बढ़े, तो मुम्बई को दोबारा लॉकडाउन लगाना पड़ेगा

मुम्बई में जिस तरह से  कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले बढ़े रहे हैं वास्तव में चिंताजनक है. मुंबई में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार भी हरकत में आई. बीएमसी ने नियमों को सख्ती से लागू करना शुरू कर दिया है.

मुंबई के एक ही इमारतों में कोरोना के 5 मामले मिलने पर इमारत को सील किया जा रहा है, मास्क नहीं पहनने पर लोगों के चालान काटे जा रहे हैं. बीएमसी ने जहां कड़े गाइडलाइन जारी किए हैं तो वहीं मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर (Mayer Kishori Pednekar) ने एक बार फिर दोहराया कि अगर नियमों का पालन नहीं किया गया और मामले बढ़े तो लॉकडाउन (Lockdown) लगाने की नौबत आ सकती है.

मुंबई में 24 घंटे में कोरोना के 823 मामले पाए गए जो दिसंबर महिने के बाद सबसे ज़्यादा हैं. लिहाजा प्रशासन ने अब सख्ती दिखाते हुए एक इमारत में 5 से ज़्यादा कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने पर इमारत को सील करने की शुरुआत की है. मुंबई में 250 से ज़्यादा इमारतों को सील किया गया है.

मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर (Kishori Pednekar) ने कहा कि “मैं आपके चैनल के माध्यम से कहना चाहती हूं कि अगर लोग नियमों का सख्ती से पालन नहीं करेंगे और मामले बढ़ेंगे तो लॉकडाउन लगाने की परिस्थिति आ सकती है, इससे बचने के लिए लोगों को पूरे नियमों का पालन करना होगा”.

बीएमसी ने अब शहर में मार्शल की भी संख्या बढ़ाई है जो बिना मास्क घूमने वालों पर कार्रवाई कर रहे हैं. प्रशासन से मिले आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार के दिन मुंबई में 13,592 लोगों पर मास्क नहीं पहनने पर उनके चालान काटे गए. बीएमसी ने शुक्रवार के दिन 27,18,400 रुपयों का दंड वसूला है.

जानकारी के लिए बता दें कि मुंबई के एक ही इमारतों में कोरोना के 5 मामले मिलने पर इमारत को सील किया जा रहा है, मास्क नहीं पहनने पर लोगों के चालान काटे जा रहे हैं. प्रशासन की ओर से नियमों को सख्ती से लागू करने के साथ ही प्रशासन लोगों से भी सभी नियमों का पालन करने की बार-बार अपील कर रहा है.


मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि इसी तरह से कोरोनावायरस के मामले बढ़े, तो मुम्बई को दोबारा लॉकडाउन लगाना पड़ेगा. मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि इसी तरह से कोरोनावायरस के मामले बढ़े, तो मुम्बई को दोबारा लॉकडाउन लगाना पड़ेगा. Reviewed by NEWS IBC on फ़रवरी 21, 2021 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Food

5/Food/col-left
Blogger द्वारा संचालित.