DELHI:-आइल कंपनियों द्वारा लगातार आठवें दिन दरों में वृद्धि पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ट्वीट किया
कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने पेट्रोल और डीजल (Petrol and Diesel) की बढ़ती कीमतों को लेकर योग गुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) के एक कार्टून के जरिए किया. कार्टून में योग गुरु बाबा रामदेव को एक पेट्रोल पंप पर शीर्षासन करते हुए नजर आ रहे है और सामने रखे प्लेकार्ड पर लिखा है “90 रुपये लीटर”. इस कार्टून के नीचे मलयालम में एक कैप्शन भी लिखा है, जिसका थरूर ने अनुवाद करके अपना ट्वीट पोस्ट किया है. आपने बाबा रामदेव से योग सीख लिया, तो आप भी पेट्रोल की कीमतें 06 रुपये लीटर देख सकते हैं.
मेट्रो शहरों में पेट्रोल की कीमत 89.29 (दिल्ली) और 95.75 (मुंबई) के बीच है. डीजल की कीमत 79.70 (दिल्ली) और 86.72 (मुंबई) के बीच है. मध्यप्रदेश के भोपाल में प्रीमियम पेट्रोल 14 फरवरी को 100 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया.
ओडिशा में कांग्रेस के एक नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह कपड़े पहने और एक बैलगाड़ी बैठकर भुवनेश्वर पहुंचे. उन्होंने पूछा कि क्या पेट्रोल की कीमतें कम हुई हैं.
दो राज्यों असम और मेघालय ने कीमतों में कटौती की है. असम, जहां बीजेपी कुछ हफ्तों में फिर से चुनाव में उतरने वाली है, में पिछले सप्ताह कीमतों में 5 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई. मेघालय में पहले पहले 2 रुपये प्रति लीटर की कीमतों में कटौती की गई थी अब वहां मंगलवार की रात में 5.4 रुपये प्रति लीटर की कटौती की घोषणा की गई.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें