महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में COVID-19 के नए मामलों में तेज इजाफा, क्या देश में आ रही COVID-19 की दूसरी लहर?
महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में COVID-19 के नए मामलों में तेज इजाफा, क्या देश में आ रही COVID-19 की दूसरी लहर?
COVID-19 जिस तरह से देश में आ रही मामलो को देखते हुए सरकार हरकत में आ गई है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के सक्रिय मरीजों (Active corona cases India) की संख्या में 4421 का उछाल आया है. यह इजाफा 3 फीसदी का है. सक्रिय मरीजों की संख्या 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों और स्वस्थ हो चुके लोगों के आंकड़ों के अंतर से पता चलती है. इन पांच दिनों में 13,506 सक्रिय मरीज बढ़े हैं. पिछले हफ्ते सक्रिय मरीजों के बढ़ने की दर 1.5 फीसदी थी जो अब दोगुनी हो चुकी है. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले आ रहे हैं. महाराष्ट्र के अलावा केरल, पंजाब और मध्यप्रदेश में तेजी से मामले बढ़े हैं.
सबसे बड़ी चिंता है कि सक्रिय मामलों में 74 फीसदी केरल और महाराष्ट्र में हैं. छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में भी रोज नए मामले बढ़ रहे हैं. सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में एक हफ्ते के नए मामलों का औसत 5230 रहा, जो 2 दिसंबर को मिले 5576 मरीजों के बाद सर्वाधिक है. 22 फरवरी को महाराष्ट्र में 6971 केस मिले, जो 24 अक्टूबर को मिले 7347 मामलों के बाद सबसे ज्यादा है.दूसरे सबसे ज्यादा प्रभावित केरल में पिछले एक हफ्ते में नए मामलों का औसत 4361 है. जबकि 22 फरवरी को 4070 मरीज मिले.
महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में COVID-19 के नए मामलों में तेज इजाफा, क्या देश में आ रही COVID-19 की दूसरी लहर?
जानकारी के लिए बता दें कि 24 घंटे में कोरोना के सक्रिय मरीजों (Active corona cases India) की संख्या में 4421 का उछाल आया है. सबसे प्रभावित महाराष्ट्र है. जहाँ 22 फरवरी को महाराष्ट्र में 6971 केस मिले. दूसरे सबसे ज्यादा प्रभावित केरल है जहाँ 22 फरवरी को 4070 मरीज मिले.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें