अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हरा दिया.
CRICKET:-अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हरा दिया.
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी केवल 81 रन पर सिमट गई. भारत के स्पिनर अक्षर ने 5 विकेट चटकाए तो वहीं अश्विन ने 4 विकेट लेने का कमाल किया.
विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने 2-1 की बढ़त बना ली है. जीत के हीरो अक्षर पटेल और आर अश्विन रहे. अक्षर पटेल ने मैच में 11 विकेट लिए तो वहीं आर अश्विन ने 7 विकेट चटकाए.
भारत के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में अपने 400 विकेट पूरे कर लिये हैं. अश्विन सबसे तेज 400 विकेट लेने वाले विश्व के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. अश्विन ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड की दूसरी पारी में 48 रन देकर 4 विकेट निकाले और उनके विकेटों की कुल संख्या 401 हो गई.
34 साल के अश्विन टेस्ट मैचों में 400 विकेट लेने वाले दुनिया के छठे और भारत के तीसरे स्पिनर हैं. भारतीय स्पिनर्स में अनिल कुंबले और हरभजन सिंह यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.
मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) सबसे अधिक विकेट लेने वाले स्पिनर्स हैं दूसरे नंबर पर शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया), तीसरे नंबर पर अनिल कुंबले (भारत) और रविचंद्रन अश्विन (भारत) के छठा नंबर है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें