मेट्रो रेल परियोजनाओं के लिए 1,175 करोड़ रुपए का प्रावधान

 

मेट्रो रेल परियोजनाओं के लिए 1,175 करोड़ रुपए का प्रावधान


लखनऊ, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2021-22 के लिए सोमवार को राज्य विधानसभा में प्रस्तुत बजट में विभिन्न मेट्रो रेल परियोजनाओं के लिए कुल 1,175 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

बजट में कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के लिए वित्त वर्ष 2021-22 के बजट में 597 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है। कानपुर मेट्रो के प्राथमिक सेक्शन आईआईटी कानपुर से मोतीझील के बीच ट्रायल रन की शुरुआत आगामी 31 जुलाई को करने तथा इसका वाणिज्यिक संचालन 30 नवंबर तक शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है।

इसके अलावा आगरा मेट्रो रेल परियोजना के लिए इस बजट में 478 करोड़ रुपए की व्यवस्था प्रस्तावित है। इस परियोजना के पहले चरण के तहत ताज ईस्ट गेट से जामा मस्जिद के बीच ट्रायल रन आगामी 31 जुलाई को शुरू करने और इसका वाणिज्यिक संचालन 30 नवंबर से करने का लक्ष्य तय किया गया है।

मेट्रो रेल परियोजनाओं 

बजट में वाराणसी गोरखपुर तथा अन्य शहरों में मेट्रो रेल परियोजना के लिए 100 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है।

सरकार ने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के निर्माण के लिए भी 1,326 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया

मेट्रो रेल परियोजनाओं के लिए 1,175 करोड़ रुपए का प्रावधान मेट्रो रेल परियोजनाओं के लिए 1,175 करोड़ रुपए का प्रावधान Reviewed by NEWS IBC on फ़रवरी 23, 2021 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Food

5/Food/col-left
Blogger द्वारा संचालित.