आईयूसी के लिये ग्राहकों से अलग से कभी नहीं लिया शुल्क, बिना बदलाव के मिलता रहेगा लाभ: एयरटेल

 आईयूसी के लिये ग्राहकों से अलग से कभी नहीं लिया शुल्क, बिना बदलाव के मिलता रहेगा लाभ: एयरटेल



दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल ने शुक्रवार को कहा कि उसने अपने ग्राहकों से आईयूसी के लिए अलग से कोई शुल्क नहीं लिया है। कंपनी ने कहा कि वह बिना किसी बदलाव के ग्राहकों के लिये असीमित कॉलिंग का लाभ जारी रखेगी।

एयरटेल ने यह टिप्पणी रिलायंस जियो की उस घोषणा के एक दिन बाद की, जिसमें जियो ने कहा कि भारत में अन्य नेटवर्क पर उसके उपयोक्ताओं द्वारा कॉल शुक्रवार से मुफ्त हो जाएंगे, क्योंकि इंटरकनेक्ट यूसेज चार्जेज (आईयूसी) की व्यवस्था समाप्त हो रही है।

भारती एयरटेल के मुख्य परिचालन अधिकारी अजय पुरी ने कहा, ‘‘हम एयरटेल में अपने ग्राहकों को सबसे अच्छा अनुभव देने के लिये प्रतिबद्ध हैं। एयरटेल के मोबाइल ग्राहक पहले से ही हमारे प्रीपेड बंडलों और पोस्टपेड योजनाओं के साथ सभी नेटवर्क पर असीमित मुफ्त कॉल का आनंद ले रहे हैं। हम उन्हें हाई स्पीड डेटा की भी पेश कर रहे हैं।”

पुरी ने कहा कि एयरटेल ने अपने ग्राहकों से आईयूसी के लिये अलग से कभी कोई शुल्क नहीं लिया है और बिना किसी बदलाव के ग्राहकों के लिये असीमित कॉलिंग का लाभ जारी रहेगा


आईयूसी के लिये ग्राहकों से अलग से कभी नहीं लिया शुल्क, बिना बदलाव के मिलता रहेगा लाभ: एयरटेल आईयूसी के लिये ग्राहकों से अलग से कभी नहीं लिया शुल्क, बिना बदलाव के मिलता रहेगा लाभ: एयरटेल Reviewed by NEWS IBC on जनवरी 02, 2021 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Food

5/Food/col-left
Blogger द्वारा संचालित.