शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले चार पैसे टूटा
किसी ताजा संकेत के अभाव में रुपया नए साल के पहले कारोबारी सत्र में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले चार पैसे गिरकर 73.11 के स्तर पर आ गया।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में घरेलू इकाई शुक्रवार को एक सीमित दायरे में कारोबार कर रही थी। रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.09 पर खुला और आगे गिरावट दर्ज करते हुए 73.11 के स्तर पर आ गया। इस तरह रुपया पिछले बंद भाव के मुकाबले चार पैसे टूटा।
रुपया गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 24 पैसे की तेजी के साथ चार महीने के उच्च स्तर 73.07 पर बंद हुआ था।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि रुपया एक सीमित दायरे में रह सकता है, क्योंकि घरेलू और वैश्विक मोर्चे पर कोई बड़ा आर्थिक आंकड़ा जारी नहीं होना है।
इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.29 प्रतिशत बढ़कर 89.93 पर आ गया।
शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले चार पैसे टूटा
Reviewed by NEWS IBC
on
जनवरी 02, 2021
Rating:
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें