कोवैक्सीन का ट्रायल डोज लगाने के 9 दिन बाद हुई मौत! जांच शुरू

 पीपुल्स मेडिकल कॉलेज में मजदूर 47 वर्षीय दीपक मरावी ने कोवैक्सीन का ट्रायल टीका लगवाया था, जिसके बाद उसकी मौत हो गई है।

Madhya Pradesh: भोपाल में एक दिहाड़ी मजदूर की मौत से हड़कं मच गया है। 12 दिसंबर को पीपुल्स मेडिकल कॉलेज में मजदूर दीपक मरावी ने कोवैक्सीन का ट्रायल टीका (Covid 19 Vaccine) लगवाया था, जिसके बाद 21 दिसंबर को 47 वर्षीय दीपक की मौत हो गई है। इस मौत का खुलासा 8 फरवरी को मजदूर के बेटे ने किया। परिवार का आरोप है कि उनकी मौत कोरोना वैक्सीन की वजह से हुई है।
बता दें कि 21 दिसंबर को दीपक मरावी का शव उनके घर पर (Madhya Pradesh News) मिला था, उनके परिवार का आरोप है कि उनकी मौत कोरोना वैक्सीन की वजह से हुई है लेकिन 22 दिसंबर को शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण जहर बताया गया है। फिलहाल इसकी अंतीम रिपोर्ट अभी आना बाकी है। इसके आने के बाद ही पता चलेगा कि मौत का कारण कोवैक्सीन का ट्रायल डोज है या नहीं। मृतक दीपक मरावी भोपाल गैस कांड के पीड़ित भी थे।
इस मामले पर पुलिस मे अपनी जांच शुरू कर दी है। परिवार वालों के आरोप के मुताबिक ये कोवैक्सीन (Covid 19 Vaccine) के ट्रायल में मौत का देश में संभवतः पहला मामला है। बेटे ने इस घटना के बारे में बताया कि पिता का हाल जानने के लिए पीपुल्स मेडिकल कॉलेज से नियमित फोन आए। उनकी मौत के बाद भी हॉस्पिटल से 2-3 बार फोन आया, लेकिन उन्हें देखने के लिए कोई नहीं आया।

कोवैक्सीन का ट्रायल डोज लगाने के 9 दिन बाद हुई मौत! जांच शुरू कोवैक्सीन का ट्रायल डोज लगाने के 9 दिन बाद हुई मौत! जांच शुरू Reviewed by NEWS IBC on जनवरी 09, 2021 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Food

5/Food/col-left
Blogger द्वारा संचालित.