दानापुर के विधायक रीतलाल यादव दियारा का जायजा लेने आए तो सोनू यादव ने लिट्टी-चोखा खिलाकर स्वागत किया

 

दानापुर के विधायक रीतलाल यादव दियारा का जायजा लेने आए तो सोनू यादव ने लिट्टी-चोखा खिलाकर स्वागत किया



जनता की मांग थी कि कभी दियारा क्षेत्र की ओर भी आया जाए यही सोच कर वे दियारा क्षेत्र के लिए निकल परे. किसी कारण बस क्षेत्र का पूरा दियारा क्षेत्र घूम नहीं पाए. राजद नेता और दानापुर के विधायक रीतलाल यादव कहते हैं कि दियारा क्षेत्र में एक नहीं सैकड़ों समस्या हैं पर उसे ठीक करने में कुछ तो समय लगेगा. वे दियारा क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या आवा-गवन की समस्या सामने दिख रहीं हैं. दियारा क्षेत्र में सड़क नहीं है. शहर से दियारा जाने में अच्छा समय लग जाता हैं. आज सोच कर तो आए थे पर वे पूरा दियारा घूम नहीं पारे.

दियारा क्षेत्र जाने के क्रम में सोनू यादव ने राजद नेता और दानापुर के विधायक रीतलाल यादव का लिट्टी-चोखा खिलाकर स्वागत किया. उस समय दियारा और भी अन्य जगह के लोग उपस्थित रहें. दियारा क्षेत्र के लोग ने उनसे बात की और अपनी समस्या को उनके सामने रखा. राजद नेता और दानापुर के विधायक रीतलाल यादव सभी लोगों की बात सुने और उनहोंने कहा कि मुझसे जो होगा वे करेगें.

जानकारी के लिए बता दें कि सोनू यादव ने राजद नेता और दानापुर के विधायक रीतलाल यादव का लिट्टी-चोखा खिलाकर स्वागत किया. उन्होंने सोनू यादव कि बात मान कर दियारा में लिट्टी- चोखा खाया. उनके साथ जो थे वे भी लिट्टी-चोखा. राजद नेता और दानापुर के विधायक रीतलाल यादव दियारा क्षेत्र के लोगों से अक्सर मिलते रहते हैं उन्हें कोई भी बुलाता है वे उनका साथ देने पहुच जाते हैं.

दानापुर के विधायक रीतलाल यादव दियारा का जायजा लेने आए तो सोनू यादव ने लिट्टी-चोखा खिलाकर स्वागत किया दानापुर के विधायक रीतलाल यादव दियारा का जायजा लेने आए तो सोनू यादव ने लिट्टी-चोखा खिलाकर स्वागत किया Reviewed by NEWS IBC on दिसंबर 30, 2020 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Food

5/Food/col-left
Blogger द्वारा संचालित.