भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान हरमनप्रीत कौर मैसूर फैशन वीक-2017 में रविवार रात को रैंप पर उतरीं. वह इस शो में डिजाइनर अर्चना कोच्चर के लिए रैंप पर उतरीं. इस शो के लिए हरमनप्रीत ने अर्चना द्वारा डिजाइन किया गया आसमानी नीले रंग का लहंगा पहना हुआ था.
भारतीय टीम की यह बल्लेबाज पहली बार रैंप पर चल रही थी इस दौरान वे काफी घबराई हुई नजर आ रही थी, लेकिन उनके चेहरे पर बिखरी सुंदर मुस्कान ने शो में मौजूद सभी लोगों को तालियां बजाकर उनका स्वागत करने के लिए मजबूर कर दिया.
हरमनप्रीत ने इस मौके पर कहा, ‘मैं पहली बार रैंप पर उतर रही थी और इसलिए, काफी घबराई हुई थी. कुछ नया और अलग करने के लिए मैंने सोचा कि क्यों न रैंप पर उतरा जाए.’
कुल 77 वनडे मैच खेल चुकी भारतीय महिला क्रिकेट की हरफनमौला क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर मैदान पर गेंदबाजों के छक्के छुड़ा देती है. महिला विश्व कप 2017 में हरमन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने वनडे करियर का तीसरा शतक जमाया था.
वह अपने लंबे छक्कों के लिए जानी जाती है. इस बारे में उनका कहना है कि, ‘मुझे बचपन से ही इस तरह बल्लेबाजी करना पसंद है. मैंने लड़कों के साथ क्रिकेट खेला है जो छक्के मारा करते थे. मुझे भी छक्के जड़ना बहुत पसंद है.’
जब रैंप पर पहली बार उतरते समय घबराई महिला क्रिकेट टीम की हरफनमौला बल्लेबाज हरमनप्रीत !
Reviewed by NEWS IBC
on
सितंबर 19, 2017
Rating:
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें