फिर बोली कंगना , आदमी के लिए मजा है सेक्स, औरत करे तो क्राइम

पिछले हफ्ते ही कंगना रनौत की फिल्म सिमरन रिलीज़ हुई.जिसका बॉक्स ऑफिस सामान्य ही रहा है फिल्म के प्रमोशन के वक्त कंगना ने एक्स लवर्स आदित्य पंचोली और अध्ययन सुमन के बारे में बहुत सी बातों को सभी के सामने खोल कर रख था. जिसकी वजह से बहुत बड़ा बखेड़ा भी खड़ा हुआ था. इतना ही नहीं बल्कि ऋतिक रोशन से जुड़े हुए खुलासों के बाद मीडिया में जैसे हंगामा मच गया था. अब शेखर सुमन के पिता ने भी सोशल मीडिया पर कंगना पर साधा निशाना.देखे है क्या कहा सोशल मीडिया पर. वही इस बार फिर एक कार्यक्रम में दिए गए बयान को लेकर विवादों में आ गई. जानते है क्या कहा इस बार कंगना ने.



दोहरे नजरिए से देखा जाता है बॉलीवुड में मेल और फीमेल एक्टर्स को

में मेल और फीमेल एक्टर्स कोइस बार एक कार्यक्रम में पहुंची कंगना ने बेबाक अंदाज में कहा, बॉलीवुड में मेल और फीमेल एक्टर्स को दोहरे नजरिए से देखा जाता है. कंगना ने उदाहरण देते हुए कहा, कुछ चीजें हैं जो मेल करें तो किसी को कई आपत्ति नहीं होती और वही काम अगर कोई महिला करे तो हायतौबा मच जाता है. महिलाओं और पुरुषों के बीच एक दायरा सीमित किया गया है

“इतना हंगामा…इतना शोर शराबा… नतीजा? ख़ोदा पहाड़ …निकली चुहिया !”

अध्ययन सुमन के पिता शेखर सुमन ने कंगना रनौत पर निशाना साधते हुए उनकी हालिया रिलीज़ हुई फिल्म सिमरन के बारे में लिखा , “इतना हंगामा…इतना शोर शराबा… नतीजा? ख़ोदा पहाड़ …निकली चुहिया !”

हालाँकि कंगना खुद सोशल मीडिया पर नहीं हैं तो वो शेखर को उनके इस बात का जवाब नहीं दे सकती लेकिन ट्विटर यूज़र्स ने शेखर को उनके इस ट्वीट के लिए खूब खरी खोटी सुनाई. एक यूज़र ने लिखा, वैसे अध्ययन दिन भर करता क्या है…आप दोनों कोर्स क्यूँ नहीं कर लेते कोई जैसे “कैसे एक सफल औरत से ना जलें”


फिर बोली कंगना , आदमी के लिए मजा है सेक्स, औरत करे तो क्राइम फिर बोली कंगना , आदमी के लिए मजा है सेक्स, औरत करे तो क्राइम Reviewed by NEWS IBC on सितंबर 19, 2017 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Food

5/Food/col-left
Blogger द्वारा संचालित.