ललितपुर शहर के कोतवाली क्षेत्र में एक महिला सिपाही के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में बृहस्पतिवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि शहर के एक मुहल्ले की रहने वाली 28 वर्षीय एक महिला हमीरपुर जिले में कांस्टेबल के पद पर तैनात है और वह परास्नातक की परीक्षा देने के लिये छुट्टी में अपने घर आई थी।
महिला सिपाही से छेड़छाड़, एक आरोपी गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि पीड़िता मंगलवार को महाविद्यालय से परीक्षा देकर लौट रही थी, तभी मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने उससे छेड़छाड़ की और विरोध करने पर उसे लाठी से पीटा।
सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में मुख्य आरोपी मोगली यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
उन्होंने बताया कि पीड़ित महिला कांस्टेबल का चिकित्सीय परीक्षण करवाया गया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।
क्रेडिट: प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
महिला सिपाही से छेड़छाड़, एक आरोपी गिरफ्तार
Reviewed by NEWS IBC
on
मार्च 18, 2021
Rating:
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें