बंगाल विधानसभा चुनाव नंदीग्राम सीट पर ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी के बीच सीधी लड़ाई, ममता बनर्जी हुईं घायल

 


बंगाल विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम सीट पर होने जा रही है रोचक लड़ाई. ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी के बीच सीधी लड़ाई मानी जा रही थी, लेकिन अब सीपीएम ने मीनाक्षी मुखर्जी को बतौर उम्मीदार उतार दिया है.


बंगाल विधानसभा चुनाव नंदीग्राम सीट पर ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी के बीच सीधी लड़ाई, ममता बनर्जी हुईं घायल

मीनाक्षी मुखर्जी कांग्रेस, वाम मोर्चा और फुरफुरा शरीफ के पीरजादा अब्बास सिद्दीकी की पार्टी इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आइएसएफ) की संयुक्त उम्मीदवार हैं. मीनाक्षी मुखर्जी डीवाईएफआई नेता है. पहले नंदीग्राम सीट अब्बास सिद्दीकी के (ISF) को दी गई थी, लेकिन अब्बास सिद्दीकी की पार्टी ने नंदीग्राम सीट लेने से मना कर दिया था.

इस विधानसभा में नंदीग्राम सीट सबसे ज्यादा सुर्खियों में है. ममता बनर्जी ने नंदीग्राम से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. बुधवार को नामांकन से पहले ममता शिव मंदिर में पूजा करने के लिए पहुंचीं. इसके बाद उन्होंने हल्दिया में पदयात्रा निकालकर पर्चा भरा. शुभेंदु अधिकारी 12 मार्च को नामांकन दाखिल करेंगे. बीजेपी प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी के नामांकन में स्मृति इरानी, धर्मेंद्र प्रधान, मिथुन चक्रवर्ती जैसे दिग्गजों के मौजूद रहने की उम्मीद है.

बंगाल विधानसभा चुनाव नंदीग्राम सीट पर ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी के बीच सीधी लड़ाई, ममता बनर्जी हुईं घायल

सूत्रों के हवाले से सूचना मिली है कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हुई घायल. ममता बनर्जी ने  कहा कि जब कार में बैठ रही थी तब धक्‍का दिया गया. पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में वोटिंग होनी है.पहले चरण के लिए वोटिंग 27 मार्च को होगी जबकि आठवें और अंतिम चरण के अंतर्गत 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. राज्‍य में इस बार सत्‍तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को भारतीय जनता पार्टी की कठिन चुनौती का सामना करना पड़ रहा है.


क्रेडिट: प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया


बंगाल विधानसभा चुनाव नंदीग्राम सीट पर ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी के बीच सीधी लड़ाई, ममता बनर्जी हुईं घायल बंगाल विधानसभा चुनाव नंदीग्राम सीट पर ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी के बीच सीधी लड़ाई, ममता बनर्जी हुईं घायल Reviewed by NEWS IBC on मार्च 11, 2021 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Food

5/Food/col-left
Blogger द्वारा संचालित.