केरल में कोविड-19 टीकाकरण का पूर्वाभ्यास

 केरल में कोविड-19 टीकाकरण का पूर्वाभ्यास


केरल के चार जिलों में शनिवार को आयोजित टीकाकरण पूर्वाभ्यास में कम से कम 25 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। यह पूर्वाभ्यास कोविड का टीका पहुंचने से पहले टीकाकरण के लिए राज्य के स्वास्थ्य क्षेत्र की तैयारियों का जायजा लेने के लिए किया गया।

टीकाकरण का पूर्वाभ्यास चार जिलों- तिरुवनंतपुरम, इडुक्की, वायनाड और पलक्कड़ में सुबह नौ बजे से पूर्वाह्न 11 बजे तक आयोजित किया गया।

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि पहले चरण में, सरकारी और निजी क्षेत्र के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, मेडिकल छात्रों और आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को टीका लगाया जाएगा और अब तक 3.13 लाख लोगों का इसके लिए पंजीकरण किया गया है।

राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने यहां पेरूरक्कड़ स्थित राजकीय जिला अस्पताल में आयोजित पूर्वाभ्यास में भाग लेते हुए कहा कि राज्य सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को कोविड​​-19 का टीका लगाने की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र ने हमें सूचित किया है कि राज्य को दो-तीन दिनों के भीतर टीके का पर्याप्त भंडार प्राप्त होगा। राज्य ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।’’

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के बाद, वरिष्ठ नागरिक टीकाकरण के लिए सरकार की प्राथमिकता सूची में हैं।
केरल में कोविड-19 टीकाकरण का पूर्वाभ्यास केरल में कोविड-19 टीकाकरण का पूर्वाभ्यास Reviewed by NEWS IBC on जनवरी 02, 2021 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Food

5/Food/col-left
Blogger द्वारा संचालित.