अमेरिकी तटरक्षक बल ने लापता नौका की तलाश निलंबित की, बहामास से हुई थी रवाना
बहामास से इस हफ्ते की शुरुआत में रवाना हुई नौका की तलाश अमेरिकी तटरक्षक बल ने शुक्रवार को निलंबित कर दी। लापता हुई नौका पर 20 लोग सवार थे तथा इसे तीन दिन पहले फ्लोरिडा पहुंचना था।
तटरक्षक बल के अधिकारियों ने बताया कि बल के कर्मियों समेत अन्य ने करीब 84 घंटे तक और 44,000 वर्ग किलोमीटर से अधिक इलाके में इस नौका की तलाश की। हालांकि शुक्रवार दोपहर में यह तलाश रोक दी गई।
अधिकारियों ने यह नहीं बताया कि नौका पर कौन लोग सवार थे।
नौका सोमवार को बहामास से रवाना हुई थी तथा इसे मंगलवार को फ्लोरिडा के लेक वर्थ पहुंचना था। नौका के नहीं पहुंचने पर तटरक्षक बल तथा बहामास के अधिकारियों ने इसकी तलाश शुरू की थी।
अमेरिकी तटरक्षक बल ने लापता नौका की तलाश निलंबित की, बहामास से हुई थी रवाना
Reviewed by NEWS IBC
on
जनवरी 02, 2021
Rating:
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें