नकली शराब बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार

 


जिले में जाफरगंज पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने नकली शराब के दो हजार पाउच और मदिरा बनाने के उपकरण बरामद कर चार तस्करों को गिरफ्तार किया है।

नकली शराब बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार


पुलिस अधीक्षक (एसपी) सतपाल अंतिल ने रविवार को संवाददाताओं को बताया कि शनिवार को जाफरगंज थाने की पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारियों ने धौरहरा गांव में सियाराम निषाद के घर और एक सरकारी देशी शराब के ठेके में छापामार कर नकली देशी शराब के 2088 क्वार्टर और उसे बनाने के उपकरण और रसायन बरामद किये।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके से सियाराम निषाद, शराब ठेकेदार (अनुज्ञापी) जगन्नाथ पाल, सेल्समैन हिमांशु सिंह और देवेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया है। साथ ही नकली शराब बेचकर इकट्ठा किये गए 78,730 रुपये भी मिले हैं।

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ गिरोहबंद अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई कर उनकी चल-अचल संपत्ति जब्त की जाएगी।

पुलिस के अनुसार, बरामद नकली शराब की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये है।

क्रेडिट: प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया


नकली शराब बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार नकली शराब बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार Reviewed by NEWS IBC on मार्च 28, 2021 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Food

5/Food/col-left
Blogger द्वारा संचालित.