गुजरात में कोरोना वायरस के 710 नए मामले

गुजरात में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 710 नए मरीजों की पुष्टि हुई जिसके बाद कुल मामले 2,75,907 पहुंच गए।





गुजरात में कोरोना वायरस के 710 नए मामले




स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले एक हफ्ते में दैनिक मामले 480 से बढ़कर 710 पहुंच गए हैं।

विभाग ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से किसी की मौत नहीं हुई है।

विभाग ने एक विज्ञप्ति में बताया कि इस दौरान 451 मरीज संक्रमण से उबरे हैं जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 2,67,701 हो गई है।

गुजरात में संक्रमण से मुक्त होने की दर गिरकर 97.03 पर आ गई है जो पिछले हफ्ते 97.36 प्रतिशत थी।

राज्य में 3788 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं।

सूरत जिले में सबसे ज्यादा 201 नए मामले हैं। इसके बाद अहमदाबाद में 153, वडोदरा में 95 और राजकोट में 77 नए मामले आए हैं।

विज्ञप्ति के मुताबिक, राज्य में 17.24 लाख लोगों ने कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक ली है जबकि आज की तारीख तक 4.25 लाख अन्य को टीके की दूसरी खुराक लगाई जा चुकी है।

गुजरात में कोरोना वायरस के 710 नए मामले


इस बीच पड़ोसी केंद्र शासित प्रदेश दादरा नगर हवेली और दमन एवं दीव में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस का कोई मामले रिपोर्ट नहीं हुआ।

केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासन ने एक विज्ञप्ति में बताया कि कुल 3398 लोगों को संक्रमण हुआ था जिनमें से दो की मौत हुई है और 3376 संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि 20 संक्रमितों का इलाज चल रहा है।


क्रेडिट: प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया


गुजरात में कोरोना वायरस के 710 नए मामले गुजरात में कोरोना वायरस के 710 नए मामले Reviewed by NEWS IBC on मार्च 12, 2021 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Food

5/Food/col-left
Blogger द्वारा संचालित.