पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Elections) से पहले सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ‘मां की रसोई’ खोलेगी जिसमें सभी गरीब भाई-बहन को भरपेट भोजन मिलेंगे. इस ‘मां की रसोई’ योजना का शुभारंभ 15 फरवरी को सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) राज्य सचिवालय से वर्चुअली करेंगी. इस योजना के तहत अभी कोलकाता में लंच की व्यवस्था की जा रही है. प्रत्येक जगह लगभग हजार लोगों को दोपहर का भोजन कराया जाएगा.
विधानसभा चुनाव (Bengal Assembly Elections) से पहले गरीबों के लिए ममता सरकार ‘मां की रसोई’ योजना लेकर आ रही हैं. इस योजना के तहत महज 5 रुपये में गरीबों को भरपेट भोजन दिया जाएगा. पांच रुपये में ग्राहकों को दाल-चावल, एक सब्जी और एक अंडा दिया जाएगा.
‘मां की रसोई’ योजना का शुभारंभ 15 फरवरी को सीएम ममता बनर्जी राज्य सचिवालय से वर्चुअली करेंगी. इस योजना के तहत अभी कोलकाता की 16 बोरो ऑफिस में लंच की व्यवस्था की जा रही है. प्रत्येक जगह लगभग हजार लोगों को दोपहर का भोजन कराया जाएगा. धीरे-धीरे इस योजना को कोलकाता से बाहर भी शुरू किया जाएगा.
जानकारी के लिए बता दें कि तमिलनाडु में भी ‘अम्मा कैंटीन’ जो की मात्र 5 रुपये गरीबों को भरपेट भोजन खिलाया जाता था. पश्चिम बंगाल में इसी साल विधानसभा चुनाव (Bengal Assembly Elections) होने हैं. यहां मुख्य तौर पर टीएमसी, बीजेपी और कांग्रेस-लेफ्ट के बीच मुकाबला माना जा रहा है. ओवैसी की पार्टी भी मैदान में ताल ठोक रही है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें