कोरोनावायरस के कारण एक हफ्ते के लिए महाराष्ट्र के अमरावती जिले लॉकडाउन लागू

 

Maharashtra:-कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण एक हफ्ते के लिए महाराष्ट्र के अमरावती जिले लॉकडाउन लागू

महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने प्रदेश के लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि इस साल मार्च में COVID-19 को एक साल पूरा हो जाएगा. उन्होंने कहा कि उस वक्त कोई दवाई नहीं थी, लेकिन अब वैक्सीन है, जिसके 9 लाख लाभार्थी हैं.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने कहा कि हम टीकाकरण अभियान चला रहे हैं. मैं अपने कार्यकर्ताओं से अनुरोध करता हूं कि वे आगे आएं और टीकाकरण करवाएं, यह सुरक्षित है. लेकिन हम कितना टीकाकरण करते हैं, यह इस बात पर भी निर्भर करेगा कि हमें केंद्र से कितना टीका मिलता है?

मुख्यमंत्री ने कहा कि सवाल ये है कि आम आदमी को कब वैक्सीन (Vaccine) मिलेगा? उन्होंने कहा कि बालासाहेब (Balasaheb) कहते थे ‘ऊपर वाले की मर्जी’ यहां ऊपर वाले से मतलब केंद्र सरकार की ओर था. सीएम ने कहा कि ये केंद्र सरकार के हाथों में है, वो तय कर रही है कि कितना वैक्सीन देना हैं.

जानकारी के लिए बता दें कि महाराष्ट्र (Maharashtra) में मुंबई (Mumbai) के साथ पुणे (Pune) और अमरावती (Amravati) जैसे जिलों में बढ़ते मामलों से सरकार चौकन्ना हो गई है. सरकार ने रविवार को सख्त फैसला लेते हुए अमरावती (Amravati) में एक हफ्ते के लॉकडाउन (Lockdown) का ऐलान कर दिया. पुणे में शनिवार को 849 और अमरावती (Amravati) में 727 केस मिले थे. कैबिनेट मंत्री यशोमति ठाकुर (Yashomati Thakur) ने अमरावती (Amravati) जिले में एक हफ्ते के लॉकडाउन का ऐलान किया. अत्यावश्यक सेवाओं को छोड़ सभी चीज़ें बंद रहेंगी. महाराष्ट्र सरकार का कहना है कि अगर उसके बाद भी लोगों ने नियमों का पालन नहीं किया तो लॉकडाउन को बढ़ाया जाएगा.


कोरोनावायरस के कारण एक हफ्ते के लिए महाराष्ट्र के अमरावती जिले लॉकडाउन लागू कोरोनावायरस के कारण एक हफ्ते के लिए महाराष्ट्र के अमरावती जिले लॉकडाउन लागू Reviewed by NEWS IBC on फ़रवरी 22, 2021 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Food

5/Food/col-left
Blogger द्वारा संचालित.