पुदुच्चेरी में कांग्रेस फ्लोर टेस्ट से पहले एक और विधायक ने छोड़ी पार्टी

 

Puducherry:-पुदुच्चेरी (Puducherry) में कांग्रेस फ्लोर टेस्ट से पहले एक और विधायक ने छोड़ी पार्टी

पुदुच्चेरी (Puducherry) के कांग्रेस विधायक लक्ष्मीनारायणन (Lakshmi Narayan) ने अपना त्यागपत्र विधानसभा के स्पीकर वीपी शिवाकोझुंडु (VP Shivakozhundu) को सौंपा है. कांग्रेस विधायक लक्ष्मीनारायणन (Lakshmi Narayan) के त्यागपत्र देते ही कांग्रेस से कुल अब तक पाँच विधायक पार्टी छोड़ी. विधायक लक्ष्मीनारायणन (Lakshmi Narayan) को पार्टी से त्यागपत्र देने से कांग्रेस के लिए 22 फरवरी को विधानसभा में बहुमत साबित करना बेहद चुनौतीपूर्ण होगा. पुदुच्चेरी में वी. नारायणसामी (V. Narayanasamy)  की कांग्रेस सरकार को 22 फरवरी को बहुमत सिद्ध करना है.

30 सदस्योंव वाली पुदुच्चेरी विधानसभा में कांग्रेस के 15 विधायक थे जबकि डीएमके (DMK) के तीन और एक निर्दलीय का समर्थन भी उसे हासिल था. कांग्रेस के पाँच विधायकों (Congress MLA) के इस्तीफे के बाद स्थिति में बदलाव आया है.

पुदुच्चेरी में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के पहले कांग्रेस की नारायणसामी (V. Narayanasamy)  की अगुवाई वाली सरकार को विश्वासमत का सामना करना होगा. पांच कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे के बाद मुख्यमंत्री नारायणसामी (V. Narayanasamy)  की सरकार अल्पमत में आ गई है. विधायक लक्ष्मी नारायण के इस्तीफे बाद कांग्रेस गठबंधन के पास 13 विधायक रह गए हैं.

जानकारी के लिए बता दें कि 2016 के विधानसभा चुनाव में AINRC को सात सीटें, जबकि अन्नाद्रमुक को चार सीटें मिली थीं. सदन में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के तीन नामित सदस्य हैं. पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी (V. Narayanasamy)  ने केंद्र पर विपक्षी पार्टी एआईएनआरसी और अन्नाद्रमुक की मदद से उनकी सरकार को गिराने का प्रयास करने का आरोप लगाया था.




पुदुच्चेरी में कांग्रेस फ्लोर टेस्ट से पहले एक और विधायक ने छोड़ी पार्टी पुदुच्चेरी में कांग्रेस फ्लोर टेस्ट से पहले एक और विधायक ने छोड़ी पार्टी Reviewed by NEWS IBC on फ़रवरी 22, 2021 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Food

5/Food/col-left
Blogger द्वारा संचालित.