पिछले साल जून माह में गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिक आमने-सामने , वीडियो जारी

 

DELHI:-पिछले साल जून माह में गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिक आमने-सामने , वीडियो जारी

पिछले साल जून माह में गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिक आमने-सामने आ गए थे. इस संघर्ष में भारत के 20 सैनिकों को जान गंवानी पड़ी थी. झड़प में चीन को भी नुकसान उठाना पड़ा था. चीन में पहली बार आधिकारिक तौर पर स्‍वीकार किया है कि संघर्ष में उसके चार अधिकारियों और सैनिकों की जान गंवाई थी.

चीन के सरकारी मीडिया ने पिछले साल गलवान में हुए संघर्ष का वीडियो जारी किया है,  इस वीडियो में सैकड़ों की संख्‍या में भारतीय और चीन सैनिक पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में एक-दूसरे से भिडते हुए देखा जा सकता है. ग्लोबल टाइम्स’ ने ‘पीएलए डेली’  की खबर के हवाले से बताया कि गलवान में झड़प के दौरान मरने वालों में पीएलए की शिनजियांग सेना कमान के रेजिमेंटल कमांडर क्वी फबाओ भी शामिल थे. गलवान घाटी में झड़प के दौरान भारत के 20 सैन्यकर्मी शहीद हो गए थे. पीएलए ने यह स्वीकारोक्ति ऐसे समय की है जब पैंगोंग झील के उत्तर और दक्षिण तट से दोनों देश अपने जवानों को हटा रहे हैं.

चीन भले ही गलवान संघर्ष में मारे जाने वाले अपने सैनिकों की संख्‍या चार बता रहा हो, लेक‍िन भारत का मानना है कि इस संघर्ष में चीन के 30 से अधिक सैनिकों को जान गंवानी पड़ी थी.

जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल जून माह में गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिक आमने-सामने आ गए थे. इस संघर्ष में भारत के 20 सैनिकों को जान गंवानी पड़ी थी. चीन के सरकारी मीडिया ने पिछले साल गलवान में हुए संघर्ष का वीडियो जारी किया है,  इस वीडियो में सैकड़ों की संख्‍या में भारतीय और चीन सैनिक पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में एक-दूसरे से भिडते हुए देखा जा सकता है.



पिछले साल जून माह में गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिक आमने-सामने , वीडियो जारी पिछले साल जून माह में गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिक आमने-सामने , वीडियो जारी Reviewed by NEWS IBC on फ़रवरी 21, 2021 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Food

5/Food/col-left
Blogger द्वारा संचालित.