असम, केरल, पुडुचेरी, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु इन 5 राज्यों में चुनाव तारीखों का आज ऐलान हो सकता है
असम, केरल, पुडुचेरी, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु विधानसभा चुनाव (Assam, Kerala, Puducherry, West Bengal and Tamil Nadu Assembly Elections) की तारीखों का आज ऐलान हो सकता है. चुनाव आयोग ने आज शाम 4.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में माना जा रहा हैं कि असम, केरल, पुडुचेरी, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु इन 5 राज्यों में चुनाव तारीखों का ऐलान हो सकता है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव तारीखों का ऐलान हो सकता है.
चुनाव आयोग के सामने तमिलनाडु और केरल में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए चुनाव संपन्न कराना सबसे बड़ी चुनौती है. कोरोना के कारण मतदान के समय में इजाफा किया जा सकता है, ताकी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करके मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सके. बंगाल और असम को लेकर चुनाव आयोग ज्यादा फ्रिकमंद है.
असम, केरल, पुडुचेरी, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु इन 5 राज्यों में चुनाव तारीखों का आज ऐलान हो सकता है
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा (Sunil Arora) बंगाल के दौरे पर थे तो उन्होंने कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश के अधिकारियों के साथ नाराजगी और निराशा जताई थी. सुनील अरोड़ा (Sunil Arora) ने कहा था कि ये बहुत बुरी स्थिति है. इस पर डीजीपी और मुख्य सचिव ने कहा था कि चुनाव आने तक कानून व्यवस्था की स्थिति ठीक हो जाएगी. साथ ही वादा किया गया था कि मतदान केंद्रों पर केंद्रीय सुरक्षा बलों (CAF) की तैनाती होगी, जबकि बंगाल पुलिस के जवान केंद्र से काफी दूर तैनात रहेंगे.
असम, केरल, पुडुचेरी, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु इन 5 राज्यों में चुनाव तारीखों का आज ऐलान हो सकता है
जानकारी के लिए बता दें कि 2021 राजनीतिक लिहाज से चुनावी साल रहने वाला है. अगले कुछ महीनों में देश के कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. असम, केरल, पुडुचेरी, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु इन 5 राज्यों में चुनाव तारीखों का आज ऐलान हो सकता है.
Reviewed by NEWS IBC
on
फ़रवरी 26, 2021
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें