250 रुपये तय सरकार ने प्राइवेट अस्पतालों और सेंटरों में कोरोना के टीके
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्राइवेट अस्पताल या टीकाकरण केंद्र (Vaccination center) में लगने वाले टीके की कीमत अधिकतम 250 रुपये प्रति डोज़ तय की है. भारत में कोरोना वैक्सीनेशन (Covid Vaccination) कार्यक्रम 16 जनवरी से शुरू हो चुका है. सभी सरकारी अस्पतालों और केंद्रों में टीका फ्री लगेगा.
भारत सरकारआयुष्मान भारत-PMJAY के तहत लगभग 10,000 अस्पताल और CGHS के तहत 687 अस्पताल राज्यों द्वारा कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर (CVC) के रूप में उपयोग किए जा सकते हैं. वैक्सीनेशन सेंटर के लिए राज्य सभी सार्वजनिक उपक्रमों की स्वास्थ्य सुविधाओं और सभी सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं.
प्राइवेट अस्पतालों की लिस्ट स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दी गई है. इस सबके अलावा सरकारी मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, सब डिवीजनल हॉस्पिटल, CHC, PHC में भी अब टीका लगाया जा सकेगा.
250 रुपये तय सरकार ने प्राइवेट अस्पतालों और सेंटरों में कोरोना के टीके
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 6 राज्यों- महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, तमिलनाडु और गुजरात में कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी देखी गई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में 8,333 नए केस सामने आए. इसके बाद केरल में 3,671 और पंजाब में 622 नए मामले सामने आए. मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटे में कुल 16,488 नए मामलों में से 85.75 प्रतिशत केस 6 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से हैं.
एक मार्च से देश में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू होगा. वैक्सीनेशन के दौरान 60 साल से ऊपर की उम्र वालों को वैक्सीन लगाई जाएगी. हालांकि 45 साल से 60 साल के बीच के लोगों को भी वैक्सीन की डोज दी जाएगी. कोरोना वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा. ऑन साइट रजिस्ट्रेशन, जाकर रजिस्ट्रेशन करवाएं और टीका लगवा लें.
250 रुपये तय सरकार ने प्राइवेट अस्पतालों और सेंटरों में कोरोना के टीके
जानकारी के लिए बता दें कि टीकाकरण केवल स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर का हो रहा था. यानी जो कोरोना की लड़ाई लड़ रहे हैं सिर्फ उनको टीका मुफ्त में लगाया जा रहा था. अब एक मार्च से आम आबादी को टीका लगना शुरू होगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें