दो माह में तैयार होगा फिल्म सिटी का DPR, इन कंपनियों का हुआ चयन

 

यमुना एक्प्रेसवे विकास प्राधिकरण क्षेत्र में बनने जा रही फिल्म सिटी का प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) दो महीने में बन जाएगी।

Uttar Pradesh: यमुना एक्प्रेसवे विकास प्राधिकरण क्षेत्र में बनने जा रही फिल्म सिटी का प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) दो महीने में बन जाएगी। यह जानकारी प्रधिकरण के एक अधिकारी ने दी है। शुक्रवार को यमुना ऑथरोटी और संपत्ति सलाहकार सीबीआरई साउथ एशिया ने जेवर के पास प्रस्तावित फिल्मसिटी (Filmcity in UP) को बनाने के लिए करार किया है।

स परियाजना (फिल्मसिटी) को यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway Industrial Development Authority) के साथ यीडा के सेक्टर-21 में 1,000 एकड़ में विकसित करने का निर्णय लिया गया है। बता दें कि इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के लिए विशेषज्ञ कंपनियों से निविदा मांगी गई थी। निविदा में चार कंपनियों ने आवेदन किया था। इनमें एनडीए आर्ट वर्ल्ड, सीके कुकरेजा आर्किटेक्ट, सीबीआरआई साउथ एशिया, एगिस इंडिया कंसलटिंग इंजीनियर शामिल है।

इन कंपनियों में से सीबीआरई साउथ एशिया सबसे कम कीमत पर इसकी रिपोर्ट तैयार करने को चयनित का गई है। इसे बनाने के लिए करीब 5000 करोड़ रुपए खर्च का आकलन किया गया है। वहीं कंपनियां इसे लेकर (Filmcity in UP) सुक्षाव दे सकती है कि फ़िल्म सिटी को पीपीपी मॉडल पर विकसित किया जाए या फिर खुद से विकसित करें।



दो माह में तैयार होगा फिल्म सिटी का DPR, इन कंपनियों का हुआ चयन दो माह में तैयार होगा फिल्म सिटी का DPR, इन कंपनियों का हुआ चयन Reviewed by NEWS IBC on जनवरी 09, 2021 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Food

5/Food/col-left
Blogger द्वारा संचालित.