अलाव तापने के दौरान जली महिला की मौत

 अलाव तापने के दौरान जली महिला की मौत


भदोही जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र के केडवरिया में अलाव ताप रही एक महिला की जलने से अस्पताल में आज मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक हीरा लाल की पुत्री सुनीता देवी (45) अपने एक पुत्र के साथ कुछ दिनों से अपने मायके में रह रही थी।

प्रभारी निरीक्षक के. के. सिंह ने बताया सुनीता देवी तीन दिन पहले घर में अंगीठी के पास बैठ कर अलाव ताप रही थी, तभी उसकी साड़ी का एक हिस्सा अंगीठी में गिर कर जला और आग ने साड़ी के साथ उसके पूरे शरीर को अपनी चपेट में ले लिया। अस्सी प्रतिशत तक जल चुकी सुनीता को उसके घर वाले सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र ले गए जहाँ से उसे वाराणसी के मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

उन्‍होंने बताया कि वाराणसी में इलाज के दौरान आज शाम उसकी मौत हो गई। उन्‍होंने बताया कि विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अलाव तापने के दौरान जली महिला की मौत अलाव तापने के दौरान जली महिला की मौत Reviewed by NEWS IBC on जनवरी 02, 2021 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Food

5/Food/col-left
Blogger द्वारा संचालित.